April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात को हराकर चेन्नई ने रिकॉर्ड 10वीं बार बनायी फाइनल में जगह, जड़ेजा का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

0
GT vs CSK

GT vs CSK : मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. चेन्नई ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में जगह बनायी है. मैच (GT vs CSK) में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात की टीम 157 रनों पर सिमट गयी.

गायकवाड़ और कॉन्वे ने दिलाई शानदार शुरुआत

GT vs CSK

GT vs CSK : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे की सलामी जोड़ी ने मिलकर शानदार शरूआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी निभायी. कॉन्वे ने संभलकर बल्लेबाजी की, वही गायकवाड़ ने शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाया.

पारी के दूसरे ही ओवर की तीसरी गेंद पर अपना पहला मैच खेल रहे युवा गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने गायकवाड़ को चलता कर दिया था लेकिन यह नो-बॉल निकली. इस जीवनदान का रुतुराज ने भरपूर फायदा उठाया और 44 गेंदों पर 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

चेन्नई ने खड़ा किया शानदार स्कोर

GT vs CSK

GT vs CSK : गायकवाड़ के आउट होने के बाद चेन्नई ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं, हालांकि इस दौरान टीम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेल सीएसके को एक शानदार स्कोर तक पहुंचा दिया. कॉन्वे ने 40 रन का योगदान दिया. अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू ने 17-17 रन बनाए. वही  रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन की नाबाद पारी खेली. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.

रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची सीएसके

GT vs CSK

GT vs CSK : लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 12 रन बनकर चलते बने. इसके बाद गुजरात की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवांते गए. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन वो पिछले 2 मैचों की तरह मैच को फिनिश नहीं कर पाए और 38 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हो गए.

आखिरी के ओवरों में राशिद खान ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए. राशिद ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : कैमरन ग्रीन से पार पाना लखनऊ के लिए नहीं रहेगा आसान, जाने कब और कहाँ देखें एलिमिनेटर मुकाबले का रोमांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *