May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आयुष बदोनी की शानदार पारी पर बारिश ने ढाया कहर, मुकाबला हुआ रद्द, CSK को मिला फायदा

0
LSG vs CSK

LSG vs CSK : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायन्ट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया IPL 2023 का 45वां मुकाबला बारिश में धुल गया. मैच ( LSG vs CSK) में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 बनाए थे. इसके बाद बारिश के चलते कोई मैच नहीं हो सका और अंपायरों को मैच रद्द करना पड़ा. जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा.

लखनऊ के उपरी क्रम के बल्लेबाजों ने किया निराश

LSG vs CSK

लखनऊ और चेन्नई ( LSG vs CSK) के बीच यह मुकाबला बारिश के कारण 15 मिनट देरी से यानी कि 3:30 बजे शुरू हुआ. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर एलएसजी को पहले बलेबाजी करने का न्योता दिया. रविन्द्र जडेजा, मोइन अली और महीश तीक्षना की स्पिन तिकड़ी ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए लखनऊ के शुरूआती 5 विकेट केवल 44 रनों पर ही झटक लिए. राहुल की जगह टीम की कप्तानी संभाल रहे क्रुनाल पांड्या अपने डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल पाए.

आयुष बदोनी ने खेली साहसिक पारी

LSG vs CSK

LSG vs CSK : यहां से युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी और निकोलस पूरण ने मिलकर टीम को संभाला और छठे विकेट के लिए 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. हालांकि इस दौरान चेन्नई के गेंदबाजों ने पूरण को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया.

पूरण 31 गेंदों पर केवल 20 रन ही बना पाए. लेकिन दुसरे छोर पर बदोनी आज अलग ही रंग में नजर आये. बदोनी ने केवल 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और बारिश के कारण खेल रुकने तक 33 गेंदों पर 59 रन बनाकार नाबाद रहे. चेन्नई की तरफ से मोइन अली, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए.

बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला

LSG vs CSK

लखनऊ की पारी के दौरान बारिश आने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि शायद उन्हें कुछ ओवरों का एक्शन देखने को मिलेगा और चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी आ सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद दोनों टीमों (LSG vs CSK) को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा.

लखनऊ सुपर जायंट्स के अब 10 मैचों में 11 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं मुकाबले से पहले चौथे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैचों में 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है. राजस्थान रॉयल्स दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है. वही पहले स्थान पर अभी भी गुजरात का कब्जा है.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण टीम का सबसे बड़ा बल्लेबाज हुआ पूरे सीजन से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *