May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल पूरे सीजन से बाहर

0
KL Rahul

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. खबरों की माने तो, राहुल IPL 2023 के बचे हुए सभी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. राहुल (KL Rahul) को रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. वही, बल्लेबाजी में भी वो सबसे आखिरी में मैदान पर आये थे.

पूरे सीजन से बाहर हुए केएल राहुल

KL Rahul

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार  बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि, ‘केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल टीम के साथ लखनऊ में है लेकिन वह बुधवार को सीएसके के खिलाफ मैच देखने के बाद गुरुवार को कैंप छोड़ देंगे. उनका स्कैन मुंबई में बीसीसीआई द्वारा नामित चिकित्सा सुविधा में किया जाएगा. उनका और जयदेव उनादकट की चोट का मामला बीसीसीआई की देख रेख में होगा.

आपकों बता दें कि आईपीएल 2023 के ठीक बाद भारतीय टीम को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. राहुल और उनादकट दोनों ही इस मुकाबले के लिए चुनी गयी स्क्वाड का हिस्सा है.

क्रुनाल पांड्या संभाल रहे टीम की कप्तानी

KL Rahul

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद उनकी जगह क्रुनाल पांड्या टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.

पिछले सीजन आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाली लखनऊ की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में भी काफी शानदार रहा है. टीम ने 9 में से 5 मुकाबले जीत हैं और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में फिलहाल तीसरे स्थान पर विराजमान है. हालाँकि, कप्तान राहुल का बाकी मैचों से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा.

यह भी पढ़ें : घरेलु मैदान पर मुंबई से पार पाने उतरेगी पंजाब, जाने कब और कहाँ देखें मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *