April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023 के पहले क्वालीफ़ायर में टॉस की बाजी हार्दिक पांड्या के नाम, चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का दिया न्योता

0

GT vs CSK Toss Report : IPL 2023 का पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच (GT vs CSK) में जीतने वाली टीम सीधे तौर पर फाइनल मुकाबले के क्वालीफाई कर जायेगी.

वही हारने वाली टीम का मुकाबला लखनऊ और मुंबई के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता टीम से होगा. ऐसे में फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमें हरसंभव कोशिश करेगी.

गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेले जा रहे पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में टॉस की बाजी गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने नाम की और ओस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई ने अपने आखिरी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वही गुजरात ने यश दयाल की जगह पर युवा गेंदबाज दर्शन नालकंडे को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दिया है.

ग्रुप स्टेज में शानदार रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

GT vs CSK

GT vs CSK : ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मौजूदा विजेता गुजरात ने अपने पिछले सीजन की शानदार फॉर्म को इस साल भी जारी रखते हुए अपने 14 मैचों में 10 जीत हासिल की और 20 अंक के साथ पहले स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.

वही चेन्नई के लिए पिछला सीजन काफी शर्मनाक रहा था. IPL 2022 में सीएसके की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही थी. हालांकि इस सीजन एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नेतृत्व में टीम ने शानदार वापसी की और अपने 14 मुकाबलों में 8 जीत हासिल की. आपको बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन के शुरूआती मैचों में चेन्नई की कमान रविन्द्र जडेजा के हाथों में थी.

गुजरात के खिलाफ पहली जीत की तलाश में चेन्नई

GT vs CSK

आपको बता दें कि IPL 2023 का पहला मुकाबला भी चेन्नई और गुजरात (GT vs CSK) के बीच ही खेला गया था. जिसमे गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से मात दी. ऐसे में सीएसके की टीम इस मैच को जीतकर पिछली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं और तीनों मैचों में गुजरात ने सीएसके को मात दी है. ऐसे में चेन्नई को गुजरात के खिलाफ पहली जीत की तलाश रहेगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

GT vs CSK

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अम्बाती रायडू एमएस धोनी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे.

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, दासून शनाका डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा.

यह भी पढ़ें : WTC Final के लिए इंग्लैंड रवाना हुए भारत के कई खिलाड़ी, विराट और आश्विन इस दिन भरेंगे उड़ान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *