April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

घरेलु दर्शकों के सामने जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी सीएसके, राजस्थान से होगा मुकाबला, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0
CSK vs RR

IPL 2023 का 16वां मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच 12 अप्रैल को चेन्नई के एम चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के 16वें सीजन के इस महासंग्राम में दोनों टीमों का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है.

दोनों टीमो ने अभी तक इस सीजन तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्हें 2 मैचों में जीत मिली है. अंक तालिका में फिलहाल राजस्थान की टीम दूसरे और सीएसके की टीम पांचवें स्थान पर है. दोनों टीमों के अंक बराबर ही है लेकिन राजस्थान का नेट रन रेट चेन्नई के मुकाबले काफी बेहतर है. ऐसे में फैंस को दोनों टीमों के बीच (CSK vs RR) एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले की उम्मीद रहेगी.

शानदार फॉर्म में चल रही है सीएसके

CSK vs RR

चेन्नई के लिए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने केवल 27 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, वही, रविन्द्र जडेजा और मिचेल सेंटनर की स्पिन जोड़ी सभी मैचों में अपना कमाल दिखा रही है. जबकि रुतुराज गायकवाड की शानदार फॉर्म टीम के लिए एक प्लस पॉइंट है.

कप्तान एमएस धोनी भी इस सीजन में अपने पुराने रंग में नजर रहे हैं. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ (CSK vs RR) अपने घरेलु मैदान पर सीएसके की टीम अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.

राजस्थान रॉयल्स देगी कड़ी टक्कर

CSK vs RR

वही, पिछले सीजन की उपविजेता रही राजस्थान रॉयल्स ने इस साल भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है. बल्लेबाजी में कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर, यसस्वी जायसवाल और शिमरोन हेट्मायर अभी तक काफी अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं. वही, गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs RR

आईपीएल के 15 सालों में दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए मुकाबलों (CSK vs RR) की बात करें तो, सीएसके की टीम का पलड़ा थोड़ा सा हावी रहा है. दोनों टीमें कुल 26 बार एक दूसरे से भिड़ी है, जिसमे सीएसके 15 मुकाबले अपने नाम किये हैं. वही, राजस्थान को 11 मैचों में जीत मिली है.

स्पिन गेंदबाजों का रह सकता हैं दबदबा

CSK vs RR

चेन्नई की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए ख़ासा मददगार साबित होती रही है. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाज मौजूद है. ऐसे में  सीएसके और आरआर (CSK vs RR) में से, जिस टीम के स्पिनर्स बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उसके जीतने के चांस ज्यादा होंगे.

संजू सेमसन की टीम के पास युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन स्पेस्लिस्ट स्पिनर्स हैं, जबकि धोनी की टीम में रविंद्र जडेजा, मोईन अली, मिचेल सैंटर और महीस तीक्षणा की स्पिन चौकड़ी अपने जलवे बिखेरेगी.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

CSK vs RR

इस मैच (CSK vs RR) का मजा अगर आप लाइव उठाना चाहते हैं तो मै आपकों बता दूँ कि चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK vs RR

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, रविन्द्र जडेजा, शिवम् दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, सिसांडा मगला, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे.

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा. 

यह भी पढ़ें : आरसीबी को उड़ा ले गयी स्टोइनिस और पूरन नाम का तूफ़ान, रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीती लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *