April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टायटंस की रोमांचक जीत, चेन्नई को 5 विकेट से दी मात

0
CSK vs GT

CSK vs GT : आईपीएल की गतविजेता गुजरात टायटंस और चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के साथ IPL 2023 की धमाकेदार शुरुआत हुई. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने सीएसके को रोमांचक मुकाबले मे 5 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.

मैच (CSK vs GT) मे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब मे गुजरात की टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

रुतुराज गायकवाड़ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

CSK vs GT

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. एक छोर पर चेन्नई के बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे केवल 1 रन बनाकर चलते बने. मोईन अली ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वो भी अपनी पारी को 23 रनों से आगे नही ले जा पाए. बेन स्टोक्स 7, अंबाती रायडू 12, शिवम दुबे 19 और रविंद्र जडेजा 1 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े गायकवाड के ऊपर इसका कोई फर्क नही पड़ा और उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी.
CSK vs GT : गायकवाड ने केवल 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि वो शतक के बिल्कुल करीब पहुंचकर इस पूरा करने से चुक गए लेकिन इस दौरान उन्होंने केवल 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेल टीम को शानदार स्कोर तक पहुंचा दिया. धोनी 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी, राशिद खान और अलजारी जोसेफ ने 2-2 विकेट हासिल किए.

गुजरात ने हासिल की रोमांचक जीत

CSK vs GT

CSK vs GT : लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को रिधिमान साहा ने 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई. यहाँ से शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े. सुदर्शन 22 रन बनाकर आउट हुए.. कप्तान हार्दिक पंड्या कुछ खास नही कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने. गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट की अपनी शानदार फॉर्म को यहाँ भी जारी रखा और 36 गेंदों पर 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
गिल के आउट होने के बाद विजयशंकर ने 27 रनों की पारी खेल टीम को मैच मे बनाए रखा और अंत मे राशिद खान और राहुल तेवतिया ने मिलकर केवल 8 गेंदों पर 26 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. राशिद 3 गेंदों पर 10 और तेवतिया 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे . चेन्नई की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल रहे युवा गेंदबाज राजवर्धन हंगरेकर ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *