May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Indigo: घंटों डिले हुईं फ्लाइट्स, यात्रियों को करना पड़ा इंतजार, रनवे पर खाया खाना, सरकार ने भेजा नोटिस

0
IndiGo_flight

IndiGo_flight

Indigo, Mumbai Airport: मुंबई हवाईअड्डे का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। हवाईअड्डे पर कुछ नया गजब नजारा देखने को मिला है। वायरल वीडियो में कुछ यात्री रनवे के करीब, जहाज के पास टरमैक पर बैठकर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं मंगलवार 15 जनवरी को इंडिगो की फ्लाइट कई घंटे लेट होने के बाद एक यात्री ने पायलट को थप्पड़ जड़ दिया था। अब इन मामलों को देखते हुए  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल आधी रात को मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 16 जनवरी 2024 के शुरुआती घंटों में, MoCA के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया। दोनों नोटिस के मामले में MoCA ने आज जवाब मांगा है। यदि समय पर जवाब नहीं मिला तो आर्थिक दंड समेत प्रवर्तन कार्रवाई शुरू की जाएगी।

सुरक्षा ब्यूरो ने लिया है संज्ञान

Also Read: रामलला निमंत्रण ठुकराना कांग्रेस को पड़ा भारी, 48 साल बाद इस नेता ने पार्टी को कहा ‘अलविदा’

खबरों की मानें तो गोवा से उड़ान भरने के बाद विमान को दिल्ली की जगह मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था, जिसके बाद यात्रियों ने जहाज से उतरकर रनवे पर ही बैठकर खाना खाया था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों के पीछे इंडिगो का विमान खड़ा है और बड़ी संख्या में यात्री वहां बैठकर खाना का रहे हैं, घूम रहे हैं। अब इस वायरल वीडियो को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने संज्ञान लिया है और मुंबई एयरपोर्ट के साथ ही इंडिगो को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

indigo-passengers-having-dinner-on-runway

दिल्ली में ना लैंड करने की वजह

दिल्ली में खराब मौसम और घने कोहरे के बाद विजिबिलिटी कम हो गई थी, जिसके बाद विमान को दिल्ली की जगह मुंबई में लैंड कराया गया। लेकिन एयरपोर्ट पर यात्रियों को किसी तरह की सुविधा प्रदान नहीं की गई। इस वजह से यात्रियों को सोमवार देर रात एयरपोर्ट के रनवे पर ही बैठकर खाना पड़ा था।

उद्धव गुट की सांसद ने की आलोचना

मुंबई हवाईअड्डे के वायरल वीडियो को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है, “उम्मीद है कि IndiGo6E द्वारा असहाय यात्रियों से भोजन अनुभव के लिए अतिरिक्त सेवा शुल्क नहीं लिया जाएगा।”

 

Also Read: हाईकोर्ट के आदेश पर लगी रोक, मथुरा शाही ईदगाह का सर्वे नहीं होगा, हिंदू पक्ष को मिली निराशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *