May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘मोहब्बत की दुकान’ में सबको टिकट, राहुल के साथ आप भी कर सकते हैं बस में सफर

0
rahul-gandhis-mohabbat-ki-dukaan-bus

rahul-gandhis-mohabbat-ki-dukaan-bus

Bharat jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। जो कोई भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए राहुल गांधी के साथ शामिल होना चाहता है। उसे राहुल के साथ उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में चढ़ाना होगा। ‘मोहब्बत की दुकान’ एक वॉल्वो बस है। जो कोई भी ‘मोहब्बत की दुकान’ बस में चढ़ना चाहता है, उसे एक ‘विशेष टिकट’ लेना होगा, जिस पर यात्रा अवतार में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की तस्वीर छपी हो। इसी के साथ ‘मोहब्बत की दुकान’ बस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल पहली सीट पर व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने बैठे हैं। इस बस का नाम ‘मोहब्बत की दुकान’ इसलिए रखा गया है क्योंकि राहुल गांधी सफर के दौरान लोगों से मिलकर उनमें मोहब्बत बांटेंगे।

mohabbat-ki-dukaan-bus

वोल्वो बस है ‘मोहब्बत की दुकान’ 

Also Read: PM ने दी सौगात आदिवासी समहू को सौगात, प्रधानमंत्री जनमन योजना से मिलेगा यह लाभ

राहुल गांधी एक कस्टम-निर्मित वोल्वो बस में यात्रा कर रहे हैं जिसमें वाहन के ऊपर से भीड़ को संबोधित करने के लिए नेता के लिए एक हाइड्रोलिक लिफ्ट भी है। बस पर ‘मोहब्बत की दुकान’ लिखा हुआ है और कांग्रेस नेता इस वाहन को ‘’मोहब्बत की दुकान’ ऑन व्हील्स कह रहे हैं।‘’राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पहली बार ‘मोहब्बत की दुकान’ शब्द का इस्तेमाल किया था, उन्होंने कहा था कि ‘’वह ‘नफरत का बाजार  में ‘मोहब्बत की दुकान प्यार फैलाने की दुकान खोल रहे हैं।‘’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘टिकट’ के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसमें टी-शर्ट और पतलून पहने श्री गांधी चलते हुए मुद्रा में हैं और उनके हस्ताक्षर हैं।

टिकट के साथ पोज़ देते हुए, श्री रमेश ने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, “यह ‘मोहब्बत की दुकान’ बस का टिकट है जिसमें राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में यात्रा कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों के अन्याय के खिलाफ न्याय की इस यात्रा में जो लोग राहुल गांधी से मिलना और बात करना चाहते हैं, उन्हें टिकट देकर बस में बुलाया गया है।”

बता दें ‘मोहब्बत की दुकान’ में आम लोग भी चढ़कर सफर कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक स्पेशल टिकट लेना होगा। इस टिकट के जरिए लोग भारत जोड़ो न्याय यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं। इस टिकट पर राहुल गांधी की तस्वीर छपी है और जिस पर राहुल के हस्ताक्षर भी हैं।

15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 जनवरी सोमवार शाम को नागालैंड पहुंची,  राहुल अपने पार्टी सहयोगियों के साथ मणिपुर की सीमा से लगे कोहिमा जिले के खुजामा गांव पहुंचे। यह यात्रा 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, 6,713 किमी की यात्रा होगी, ज्यादातर बसों में और पैदल यात्रा भी होगी, और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त हो जाएगी।

प्राण प्रतिष्ठा पर यह बोले राहुल

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान नागालैंड की राजधानी कोहिमा में राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें राम मंदिर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘’उन्हें धर्म का फायदा उठाने में कोई इंटरेस्ट नहीं है। 22 जनवरी को होने वाला धार्मिक समारोह राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है।‘’

हिंदू नेताओं ने इस राजनीतिक कार्यक्रम में  जाने से इनकार किया है। RSS-BJP दोनों ने मिलकर धार्मिक कार्यक्रम को चुनावी का रूप दिया है। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने वहां जाने से इनकार किया है। धर्म की बात होगी तो हम सभी धर्मों के साथ खड़े हैं, लेकिन धर्म को लेकर राजनीति नहीं करेंगे।

 

Also Read: रामलला निमंत्रण ठुकराना कांग्रेस को पड़ा भारी, 48 साल बाद इस नेता ने पार्टी को कहा ‘अलविदा’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *