April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ एलान, श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी पहला मुकाबला

0
Women’s Asia Cup 2022

Women’s Asia Cup 2022: बांग्लादेश के सिलहट में एक अक्टूबर से शुरू होने जा रही महिला एशिया कप 2022 के लिए अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में ही है. जबकि, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, डी हेमलाता, मेघना सिंह, रेनुका ठाकुर, राधा यादव और केपी नवगायर जैसे खिलाड़ी पहली बार महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) में हिस्सा लेगी. तन्या भाटिया, सिमरन दिल बहादुर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया है.

सात टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले

Women’s Asia Cup 2022

महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश के अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया और यूएई की टीमें हिस्सा लेगी.

महिला एशिया कप का आयोजन हरेक 2 साल में एकबार किया जाता है. हालाँकि कोरोना महामारी के कारण पिछले 3 सालों से इसका आयोजन संभव नहीं हो पाया है. आखिरी बार इसे साल 2018 में खेला गया था. राउंड-रॉबिन प्रारूप में सभी टीमें 6-6 मुकाबले खेलेगी. टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ करेगी अपने अभियान की शुरुआत

Women’s Asia Cup 2022

एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर को सिलहेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड में श्रीलंका के खिलाफ करेगी. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रही है. हाल में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.

एशिया कप में शानदार रहा है रिकॉर्ड

Women’s Asia Cup 2022

महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. तब से अभी तक इसके कुल 7 एडिशन खले जा चूके हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. शुरुआती 6 एशिया कप भारतीय महिला टीम ने ही जीते. 2018 में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार एशिया कप पर कब्जा जमाया था.

एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम

Women’s Asia Cup 2022

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दयालन हेमलता, किरण नवगिरे, दीप्ती शर्मा, स्नेह राणा, सब्बिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर) पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका सिंह.

यह भी पढ़ें : चार महीनों में साउथ अफ्रीका से दूसरी बार भिड़ेगा भारत, यहाँ जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल सहित हेड टू हेड आंकडें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *