May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बांग्लादेश ने पहली पारी में टेके घुटने, टीम इंडिया को मिली दमदार शुरुआत

0
INDA vs BANA

INDA vs BANA 1st Unofficial Test: भारत के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 4  दिसम्बर से टेस्ट मैच के साथ होगी. उससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट शुरू हुआ. खेल का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा.

मैच (INDA vs BANA) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 112 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी. जवाब में भारत ने दिन का खेल ख़त्म होने तक बिना किसी नुकसान के 120 रन बना लिए हैं.

बंगलादेशी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

INDA vs BANA

INDA vs BANA: भारतीय कप्तान अभिमन्यु  ईश्वरन के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को टीम के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित करते हुए बांग्लादेश की आधी टीम को केवल 26 रनों के स्कोर पर पवेलियन पहुंचा दिया. शुरूआती 6 बल्लेबाजों में केवल नजमुल होसैन शंटो (19) ही दहाई के आंकडें को पार कर पाए.

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जहाँ तेज गेंदबाजों ने धाराशायी किया. वही, निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने की जिम्मेदारी स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार ने उठायी. चाय के समय तक पूरी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. बांग्लादेश की टीम केवल 45 ओवर ही बल्लेबाजी कर पायी.  मोसद्देक होसैन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाये. भारत के लिए सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा चार और नवदीप सैनी ने तीन विकेट झटके.

भारतीय ओपनर्स की शतकीय साझेदारी

INDA vs BANA

INDA vs BANA: जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान अभिमन्यु इश्वरण और यसस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी मैदान पर आई. दोनों ने मिलकर बांग्लादेश के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और शतकीय साझेदारी निभायी.

दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किये और दिन का खेल समाप्त होने तक टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. भारत ने 36 ओवर में 120 रन बनाते हुए शानदार शुरुआत की है. टीम के पास दस विकेट हैं और दूसरे दिन बड़ी बढ़त की कोशिश होगी. अभिमन्यु 53 और जायसवाल 61 रन बनाकर नाबाद लौटे.

यह भी पढ़ें : रमीज राजा को कैच छोड़ने के बावजूद स्लिप में फील्डिंग लगाया जाता था, क्योंकि उनके पिता कमिश्नर थे- वसीम अकरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *