April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रमीज राजा को कैच छोड़ने के बावजूद स्लिप में फील्डिंग लगाया जाता था, क्योंकि उनके पिता कमिश्नर थे- वसीम अकरम

0
Waseem Akram

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Waseem Akram) ने पिछले ही महीने अपनी आत्मकथा ‘सुल्तान’ को रिलीज किया है. जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. इसी किताब में उन्होंने एक समय पर खुद को कोकीन का आदी होने की भी बात बताई.

उसके बाद वसीम (Waseem Akram) ने इस किताब के जरिए पूर्व कप्तान सलीम मालिक के ऊपर उनके साथ नौकरों जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया था. अब इस कड़ी में पूर्व खिलाड़ी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) को लेकर भी बड़े खुलासे हुए है.

रमीज राजा को मिलता था कमिश्नर पिता होने का फायदा

Waseem Akram

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए वसीम अकरम (Waseem Akram) ने कहा है कि, उन्हें स्लिप में कैच छोड़ने के बावजूद वही खड़ा किया जाता था क्योंकि उनके पिता कमिश्नर थे. उन्होंने यह आरोप लगाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि, उस मैच में राजा ने पकड़ने से ज्यादा कैच छोड़े थे.

वसीम ने अपने किताब में लिखा, अगले दिन पहला ओवर आसिफ अफरीदी ने डाला था जो एक तेज गेंदबाज थे. मेरे स्पेल के चौथे ओवर में गेंद न्यूजीलैंड के कप्तान जॉन राईट के बल्ले का किनारा लेकर सेकेंड स्लिप में चली गई. रमीज राजा के पिता कमिश्नर थे और इसी वजह से उनके रैंक के कारण उन्हें स्लिप में खड़ा किया जाता था. अगर स्पष्ट रूप से कहूं तो जितने ज्यादा कैच उन्होंने पकड़े नहीं उससे ज्यादा ड्रॉप किए.

बारह सालों तक एकसाथ किया टीम का प्रतिनिधित्व

Waseem Akram

वसीम अकरम (Waseem Akram) और रमीज राजा ने 1985 से 1997 तक लगातार 12 साल तक एकसाथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. दोनों ही खिलाड़ी, इमरान खान की अगुवाई में 1992 वनडे वर्ल्ड कप की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे.

वसीम अकरम (Waseem Akram) का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा. उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 414 और 356 वनडे मैचों में 502 विकेट चटकाए. दोनों ही फॉर्मेट में वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज है.

यह भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च में कल सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, फ्री में उठाना चाहते हैं लाइव प्रसारण का लुफ्त तो जान ले ये बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *