जोस बटलर ने जीता टॉस, भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया , इन खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी

IND vs ENG: बर्मिंघम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में मिली हार के हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एकबार फिर से एजबेस्टन के मैदान पर पहुँच चुकी है. सामने तो इसबार भी इंग्लैंड की टीम ही है. लेकिन, फॉर्मेट बदल चूका है. दरअसल कूछ ही देर में शुरू होने वाला यह मैच दोनों ही टीमों के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs ENG) का दूसरा मुकाबला होगा. सौथैम्पटन में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.
जोस बटलर ने की टॉस की बाजी अपने नाम
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शुरू होने जा रही इस दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस की बाजी इस मैच में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने अपने नाम की और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा की वापसी हुई है.
जिसके कारण, ईशान किशन, दीपक हूड्डा और अक्षर पटेल को इस मैच से बाहर जान पड़ा है. जबकि, पिछले मैच में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह अगले दोनों टी20 मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा ही नहीं है. दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने इस मैच में युवा तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को डेब्यू करने का मौका दिया है. जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डेविड विलीको की भी टीम में वापसी हुई है.
कुछ ऐसी है दोनों टीमों की प्लेयिंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान ), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन