April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट को यादगार बनाने स्टेडियम पहुंचे दोनों देश के प्रधानमंत्री, क्रिकेट से जुड़ी 75 वर्षों की यादों को किया साझा

0
IND vs AUS 4th Test PM Narendra Modi Anthony Albanese

IND vs AUS 4th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले (IND vs AUS) को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानी (Anthony Albanese) भी स्टेडियम पहुंचे.

मैच से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तान को सम्मानित किया और उन्हें खास टेस्ट मैच की खास टोपी भी दी. इसके अलावा दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने राष्ट्रगान के साथ अपने-अपने देश के खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे.

अंतिम मैच को यादगार बनाने की कोशिश

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और एंथनी अल्बानी भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले दिन का खेल देखेंगे. मैच से पहले दोनों नेताओं ने स्टेडियम का एक चक्कर लगाया और हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. अंतिम टेस्ट को यादगार बनाने के लिए मैच में टॉस के लिए एक खास सिक्का बनाया गया था. जिसमें, दोनों देशों के क्रिकेट से जुड़ी यादों के 75 वर्षों को दिखाया गया था.

इस दौरान रवि शास्त्री ने दोनों नेताओं को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यादों के बारे में बताया. वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को खास आर्टवर्क भेंट की, जिसमें दोनों देशों के 75 साल के क्रिकेट के संबंध दर्शाया गया था.

लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75/2

चौथे और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड 32 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे.

वहीं, इसके बाद मार्नस लाबुशेन को शमी ने तीन रन के स्कोर पर बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. हालांकि कप्तान कप्तान स्टीव स्मिथ दो और उस्मान ख्वाजा 27 रन बनाकर अभी भी क्रिज पर टिके हुए हैं. पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75/2 है.

IND vs AUS 4th Test दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन.

 

ये भी पढ़ें- सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा, एक या दो दिनों में हो सकता है माफिया अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *