April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs AUS: ड्रा पर समाप्त हुआ चौथा टेस्ट मैच, सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर भारत ने लगातार चौथी बार जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी

0
IND vs AUS 4th Test

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ. इसी के साथ भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी पर लगातार चौथी बार भारतीय टीम ने कब्जा किया है.

खेल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 78.1 ओवर में 175/2 का स्कोर बनाया. मुकाबले में किसी नतीजे की संभावना न देखते हुए आपसी सहमति से मुकाबले को ड्रा घोषित कर दिया गया.

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशाने की शानदार बल्लेबाजी

IND vs AUS 4th Test

चौथे दिन के स्कोर 3/0 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 11वें ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया. नाईट वॉचमैन के रूप में पारी की शुरुआत करने आए मैथ्यू कुहनेमन को रविचंद्रन अश्विन ने एलबीडबल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. यहाँ से ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशाने की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और लंच तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा.

लंच के बाद ट्रैविस हेड ने अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया और तेजी से शतक की और बढ़ रहे थे. लेकिन अक्षर पटेल ने हेड को 90 रनों के निजी योग पर क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दुसरा झटका दिया और 139 रनों की बेहतरीन साझेदारी का अंत किया. इस बीच लाबुशाने भी अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे.

ड्रा पर समाप्त हुआ मैच

IND vs AUS 4th Test

खेल के आखिरी सेशन में भी ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों ने रक्षात्मक रवैया अपनाए रखा और भारतीय गेंदबाज भी कोई भी विकेट नहीं ले पाए. मार्नस लाबुशाने 63 और स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद रहे. जिसके बाद मैच को आपसी सहमति से ड्रा घोषित कर दिया गया.

इससे पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शतक की बदौलत 480 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए और 91 रनों की बढ़त हासिल की. भारत के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक जड़ा.

यह भी पढ़ें : WTC Final: भारत ने लगातार दूसरी बार बनायी फाइनल में जगह, अहमदाबाद टेस्ट में हार से भी नहीं पड़ेगा कोई फर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *