कुलदीप यादव और हार्दिक पंडया की शानदार गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर , भारत को सीरीज जीतने के लिए बनाने होंगे 270 रन

IND vs AUS 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी 269 रनों पर समाप्त हुई. 1-1 से बराबरी पर चल रही इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम को 270 रन बनाने की जरुरत है.
भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को देखते हुए यह स्कोर ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है. हालाँकि पिच से स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल रही है और ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले (IND vs AUS 3rd ODI) में एस्टन एगर के ऊपर में एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को टीम में जगह दी है. ऐसे में इस रन चेज के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार शुरुआत
तीसरे और निर्णायक मुकाबले (IND vs AUS 3rd ODI) में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की वापसी के बावजूद टीम मेनेजमेंट ने ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी के साथ पारी की शुरुआत करने का फैसला किया. दोनों बल्लेबाजों ने इस फैसले को बिलकुल सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभायी और पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े.
हार्दिक पंडया ने दिलाई शुरूआती सफलता
IND vs AUS 3rd ODI : हार्दिक पंडया ने ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच करवाकर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. हेड 31 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए. अपने अगले ही ओवर में हार्दिक ने स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. स्मिथ अपना खाता भी खोल पाए.
हार्दिक यही नहीं रुके और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई. मार्श ने 47 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली.
स्पिन के जाल में फंसा ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम
IND vs AUS 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशाने, अलेक्स कैरी और मार्कस स्तोइनिस को एक बेहतर शुरुआत जरुर मिली लेकिन कोई भी अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन की जादू के आगे कंगारू बल्लेबाज बेबस नजर आए.
वार्नर (23), लाबुशाने (28) और एलेक्स कैरी (38) को कुलदीप यादव ने आउट किया. वही, स्तोइनिस (25) और सीन एबोट (26) का विकेट अक्षर के खाते में रहा. भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव और हार्दिक पंडया ने 3-3 विकेट चटकाए. वही, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलता मिली.