April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी भारत ने कायम रखा अपना दबदबा, पहली पारी की बढ़त पहुंची 150 के करीब

0
IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी मेजबान भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा. दूसरे दिन के स्टंप होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 321 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 144 रनों की बढ़त बना ली है जबकि उनके 3 विकेट शेष है.

गेंदबाजी में 5 विकेट झटकने वाले रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखाया और दिन का खेल (IND vs AUS 1st Test) समाप्त होने तक 66 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ अक्षर पटेल (Axar Patel) 52 रन बनाकर नाबाद लौटे.

रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक

IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test: एक विकेट के नुकसान पर 77 रनों से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे दिन की भी शानदार शुरुआत की. कल के नाबाद लौटे दोनों बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. अश्विन 23 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद भारत ने अपने कुछ बड़े विकेट गंवाए.

चेतेश्वर पुजारा (7), विराट कोहली (12), सूर्यकुमार यादव (8) और केएस भरत (8) सस्ते में पवेलियन लौट गए.  लेकिन रोहित (Rohit Sharma) ने धैर्य नहीं खोया और इसका उन्हें फायदा भी हुआ. उन्होंने पारी के 63वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉड मर्फी के खिलाफ चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. रोहित ने आउट होने से पहले 212 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 120 रन बनाए.

जडेजा और अक्षर ने दिलाई बड़ी बढ़त

IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test: 240 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गवांने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम बड़ी बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पायेगी. हालाँकि रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल कुछ अलग ही सोच कर आए थे. दोनों बलेबाजों ने मिलकर दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और आठवें विकेट के लिए 81 रनों की नाबाद साझेदारी निभायी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने 5 विकेट चटकाए हैं. इससे पहले खेल के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमट गयी.

यह भी पढ़ें : नागपुर टेस्ट में शतक लगाकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *