April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Himachal Pradesh: गायब हुए कांग्रेस के 11-MLA, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कैसे बचाएंगेअपनी सरकार?

0
Himachal Pradesh Sarkar

Himachal Pradesh Sarkar

Himachal Pradesh: हिमाचल में कांग्रेस सरकार के अंदर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। आज शनिवार 9 मार्च को एक बस से सारे विधायक ऋषिकेश के ताज होटल पहुंच गए। हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट दिया था। इसके साथ ही स्पीकर ने सभी को निलंबित कर दिया था। कयास यह लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से विधायक कांग्रेस से नराज होकर पार्टी से दूरियां बना रहे हैं।

फरार हुए विधायक, निर्दलीय विधायक और एमएलए

जिस बस से विधायक उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे हैं वह बस हरियाणा की नंबर प्लेट की थी। 6 बागी विधायक, 3 निर्दलीय विधायक समेत 11 एमएलए ऋषिकेश पहुंचे हैं। इन विधायकों के ऋषिकेश पहुंचने पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: महाराष्ट्र की राजनीति में शामिल होने की तैयारी में युथ टाकर सेंध, बीजेपी नेता भी पार्टी में शामिल

सुरक्षा के बीच साथ पहुंचे

ये सारे विधायक सुरक्षा के बीच साथ पंचकूला होते हुए उत्तराखंड पहुंचे। इसे लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की और राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की हलचल बढ़ गई है।

खरीद-फरोख्त कमजोर होगा लोकतंत्र

इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि ”सीआरपीएफ की सुरक्षा के बीच विधायकों को रखा गया है। क्या ऐसे ही लोकतंत्र मजबूत रहेगा? खरीद-फरोख्त से लोकतंत्र कमजोर होगा।”

ताज होटल में विधायकों को ठहराया

खबरों के अनुसार विधायकों को ऋषिकेश से करीब 30 किलोमीटर दूर ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर स्थित ताज होटल में ठहराया गया है। राज्य की पुलिस भी सख्त है। कहा यह भी जा रहा है कि किसी को विधायकों से मिलने की नहीं दिया जा रहा है।

11 मार्च फैसले की घड़ी

दरअसल कांग्रेस के बागी विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के निलंबन फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। इसके तहत 11 मार्च को सुनवाई होगी। खबरों से यह पता चला है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के बाद ही विधायक आगे का कदम उठाएंगे।

 

Also Read: विधान परिषद चुनाव 2024: यूपी में बीजेपी ने जारी की विधान परिषद, बिहार की सूची, तीन नेताओं को मिला मौका, इतने बड़े पैमाने पर होगा चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *