May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पत्नी को मुख्यमंत्री बना सकते हैं हेमंत सोरेन या ED के शिकंजे से बचने की कोशिश, बुलाई बैठक?

0
Hemant Soren and Wife

Hemant Soren and Wife

Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन ने कल यानी बुधवार 3 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह मीटिंग 3 जनवरी 2024 को शाम 04.30 बजे रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के पुराने आवास के सभागार में होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंप सकते हैं।

कल्पना को सीएम बनाने का मकसद 

Also Read: Jitan Ram Manjhi: नितीश कभी भी पलटी मार सकते हैं, ललन बाबू की हालात आरसीपी सिंह जैसी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन द्वारा पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाने के बाद से सियासी गलियारों में सीएम की पत्नी को नया सीएम बनाने की चर्चा जोरों से होने लगी है। सीएम सोरेन पर भूमि घोटाला मामले में ED का शिकंजा और ज्यादा तेज होता दिख रहा है। इसी वजह से उन्होंने विधायक दल की बैठक एक दिन बाद यानी कल बुलाई है।

इस बीच गिरिडीह के गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खबरों की माने तो कल की बैठक में झारखंड की राजनीति पर चर्चा हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक दल की बैठक में सहमति बनी तो हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को कल्पना सोरेन को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

सीएम को है जेल जाने के डर

दूसरी तरफ झारखंड में जारी सियासी चर्चाओं के बीच बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाने पर लेते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ”झारखंड में भी बिहार की तरह जंगल राज है। प्रदेश में फिर से जेएमएम के नेता पुराने दौर को दोहराने का प्रयास कर रहे हैं।”

हेमंत चल दिए लालू के नक्शे कदम पर

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि चारा घोटालेबाज लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए कहा है कि जब उनके सारे पैंतरे फेल हो गए तो राबड़ी देवी को ‘खडाऊं मुख्यमंत्री’ बनाकर वह जेल चले गए। अब सीएम हेमंत सोरेन ईडी द्वारा गिरफ्तारी की आशंका और जेल जाने के डर से पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं।

 

Also Read: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संघ और VHP का प्लान, 15 करोड़ परिवारों को मिलेगा अक्षत निमंत्रण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *