May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“उसको बीबीएल में खरीदने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास पर्याप्त पैसे नहीं है” सूर्यकुमार यादव के सामने नतमस्तक हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

0
Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं. डेढ़ साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्या (Suryakumar Yadav) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया है. जिसमे कई दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल है.

इस लिस्ट में अब एक और नया नाम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) का भी जुड़ गया है. मैक्सवेल ने सूर्या की तारीफ़ में बड़ी-बड़ी बातें कही है.

वह एक अलग गृह पर बल्लेबाजी कर रहा है- मैक्सवेल

Suryakumar Yadav

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी मुश्किल है. उनके जैसे बल्लेबाज अभी पूरे दुनिया में नहीं है. ग्रेड क्रिकेटर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

‘मुझे पता नहीं था कि मैच चल रहा हैं. मैंने बाद में स्कोरकार्ड चेक किया. उसकी तस्वीर मैंने फिंची (एरोन फिंच) को भेजी और कहा कि यहां क्या चल रहा है? बाकी बल्लेबाजों को देखो और इसको देखो, 51 गेंदों पर 111 रन. वह किसी अलग ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहा है’.

बिग बैश में उसे शामिल करने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है

Suryakumar Yadav

मैक्सवेल ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि, मैंने अगले दिन उस मैच की पूरी हाईलाइट देखी और शर्मनाक बात यह है कि, वह हर किसी से बेहतर है. हमारे पास कोई ऐसा नहीं है जो उसके करीब हो. ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में सूर्या (Suryakumar Yadav) को शामिल किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल का काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पर्याप्त पैसा नहीं है. इसके लिए हमे हर एक खिलाड़ियों को बर्खास्त करना पड़ेगा और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हर अनुबंधित खिलाड़ियों को बर्खास्त करना होगा.’

यह भी पढ़ें : ICC ODI Team Ranking: इंग्लैंड ने गवांया नंबर एक का ताज, टीम इंडिया के टॉप पर जाने के खुले दरवाजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *