April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ICC ODI Team Ranking: इंग्लैंड ने गवांया नंबर एक का ताज, टीम इंडिया के टॉप पर जाने के खुले दरवाजे

0
ICC ODI Team Ranking

ICC ODI Team Ranking: टी20 क्रिकेट की मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीत के 10 दिन के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप की हार का सामना करना पड़ा. जिसका नुकसान अब उन्हें आईसीसी की द्वारा जारी की गयी हालिया वनडे रैंकिंग में उठाना पड़ा है.

सीरीज शुरु होने से पहले रैंकिंग (ICC ODI Team Ranking) में शीर्ष पर विराजमान इंग्लिश टीम अब खिसकर दुसरे स्थान पर आ गयी है. इसका फायदा न्यूजीलैंड को मिला है और वो अब वनडे की नंबर-1 टीम बन गयी. वही, टीम इंडिया के टॉप पर पहुँचने के दरवाजे भी खुल गए हैं.

इंग्लैंड को हुआ बड़ा नुकसान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के 119 रेटिंग अंक थे. लेकिन , 3-0 से सीरीज गवाने के बाद उन्हें छह अंकों का नुकसान हुआ है और उन्हें शीर्ष एकदिवसीय रैंकिंग (ICC ODI Team Ranking) का टैग भी गवांना पड़ा है. जिसके कारण 114 रेटिंग अंक के साथ न्यूजीलैंड अब वनडे की शीर्ष टीम बन गयी है.

इस शानदार जीत का फायदा ऑस्ट्रेलिया को भी पहुंचा है. ऑस्ट्रेलिया के अब 112 अंक हो गए है और वो चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा है. भारत के भी ऑस्ट्रेलिया के जितने ही अंक है लेकिन उनका 3802 समग्र अंक ऑस्ट्रेलिया के 3572 से ज्यादा है और वो तीसरे स्थान पर है.

भारत के पास शीर्ष पर पहुंचने का शानदार मौका

ICC ODI Team Ranking

इंग्लैंड की हार से भारतीय टीम को भी बड़ा फायदा पहुंचा है. टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs NZ) में हिस्सा लेगी. अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ करने में कामयाब हो पाती है तो वह वनडे क्रिकेट (ICC ODI Team Ranking) की नंबर-1 टीम बन जाएगी.

वही, 2-1 से सीरीज जीतने पर वह न्यूजीलैंड के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहेगी. जिसके बाद शीर्ष पर पहुँचने के लिए भारत को अगले महीने बांग्लादेश का सफाया करना होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला शुक्रवार, 25 नवंबर यानी कि कल खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए यश दयाल और जडेजा, इन 2 युवा खिलाड़ियों को बुलाया गया न्यूजीलैंड से वापस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *