April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चुनाव आयोग की आज अहम प्रेसवार्ता, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले चुनाव की तारीखों का हो सकता है एलान

0
Assembly Elections

Assembly Elections: देशभर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयेाग की आज प्रेसवार्ता होने वाली है. यह प्रेसवार्ता दोपहर के 2:30 बजे शुरू होगा. संभव है कि चुनाव आयोग नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों की घोषणा करे.

इसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) दोपहर 2:30 बजे प्रेसवार्ता करेगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग इसबार भी त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में एकसाथ चुनाव करवा सकता है.

चुनाव की तारीखों का हो सकता है एलान

Assembly Elections

नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए आयोग ने तीनों राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है और अब कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान कर सकते है. तीनों राज्यों की 180 विधानसभा सीटों पर प्रशासनिक और जमीनी चुनावी तैयारियों का आकलन कर आयोग उन्हें अमली जामा पहना चुकी है.

इन राज्यों में भी होने वाले हैं चुनाव

Assembly Elections

साल 2023 में त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड सहित कुल 9 राज्यों में विधानसभा का चुनाव (Assembly Elections) होना है. जिसमे इन तीनों राज्यों के अलावा कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना शामिल है. इसके ठीक बाद अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव होना है.

इन चुनावों को लेकर बीजेपी ने दिल्ली में दो दिनों की कार्यकारणी बैठक में रणनीति तैयार की. इस बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा और नागलैंड के मंत्री तेमजेन इतना शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : जून 2024 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे JP Nadda, अमित शाह ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया यह दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *