May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

100 करोड़ की रिश्वत, दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के पूर्व CM की बेटी को ED ने किया गिरफ्तार

0
Delhi Sharab Ghotala

Delhi Sharab Ghotala

Delhi News: दिल्ली के शराब घोटाले मामले से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। कथित शराब घोटाले में ये तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है। इससे पहले ईडी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इसी के तहत ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के.कविता को शुक्रवार 15 मार्च को गिरफ्तार किया।  

Delhi News

दो बार ठुकराया समन 

वर्तमान समय में कविता भारत राष्ट्र समिति (BRS) की MLC भी हैं। वहीं शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED कई बार कविता से पूछताछ भी कर चुकी है। वहीं खबरों के मुताबिक ED द्वारा दो बार भेजे गए समन के बाद भी जब कविता पूछताछ के लिए नहीं आईं तब जाके ED ने उन्हें गिरफ्तार किया है। 

Also Read: Electoral Bond खरीदने वाली टॉप कंपनियों, पार्टियों के नाम, ’चुनावी चंदे में साफ-सुथरा धन’

‘साउथ ग्रुप’ लॉबी से ताल्लुकात 

ED के अनुसार के. कविता शराब कारोबारियों की ‘साउथ ग्रुप’ लॉबी से जुड़ी हुई थीं। साउथ ग्रुप की दिल्ली सरकार की 2021-22 की एक्साइज पॉलिसी में बड़ी और अहम भूमिका रही थी। आरोप यह भी है कि शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर को कथित रूप से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ‘साउथ ग्रुप’ से मिली थी। 

पिल्लई को भी किया गिरफ्तार 

दरअसल एक पूछताछ में ED ने हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई और कविता का आमना-सामना भी करवाया था। पिल्लई को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। पिल्लई को कविता का करीबी माना जाता है। 

तेलंगाना में ‘बैकडोर से एंट्री नहीं’ 

लेकिन कविता ने उस पूछताछ में दावा किया था कि ‘’उन पर लगे सारे इल्जाम झूठे हैं उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। कविता ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ED का ‘इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि BJP तेलंगाना में ‘बैकडोर से एंट्री’ नहीं कर सकती है।’’ 

‘साउथ ग्रुप’ में 100 करोड़ की रिश्वत 

बता दें कि साल 2022 के दिसंबर माह में ED ने आरोपी अमित अरोड़ा के रिमांड पेपर में दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए विजय नायर और दूसरे लोगों को ‘साउथ ग्रुप’ ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी। वहीं पिछले साल फरवरी में CBI ने अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया था। ED ने भी बुचीबाबू से पूछताछ की थी और उसका बयान दर्ज किया था। ऐसा कहा जाता है कि बुचीबाबू के. कविता का अकाउंट संभाला करता था।  इसके बाद पिछले साल ही मार्च में ईडी ने अरुण रामचंद्रन पिल्लई को भी गिरफ्तार किया था। पिल्लई ने पूछताछ में बताया था कि कविता ‘इंडोस्पिरिट्स’ को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली। 

विजय नायर को 100 करोड़ की रिश्वत

पिल्लई ने यह भी बताया कि ‘’एक मीटिंग हुई थी, जिसमें वो, कविता, विजय नायर और दिनेश अरोड़ा मौजूद थे। इस मीटिंग में दी गई रिश्वत की वसूली पर चर्चा हुई थी।’’ वहीं ED के मुताबिक, पूछताछ में बुचीबाबू ने बताया था कि ‘’के. कविता, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बीच राजनीतिक समझ थी।’’ बुचीबाबू ने यह भी बताया था कि ‘’कविता ने 19-20 मार्च 2021 को विजय नायर से भी मुलाकात की थी। विजय नायर को कथित शराब घोटाले में ED और CBI, दोनों ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। आरोप है कि 100 करोड़ की रिश्वत विजय नायर को ही दी गई थी।”

साउथ ग्रुप क्या है?

ED के अनुसार, ‘साउथ ग्रुप’ दक्षिण के राजनेताओं, कारोबारियों और नौकरशाहों का ग्रुप है। इस ग्रुप में सरथ रेड्डी (अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर), एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी (वाईएसर कांग्रेस के लोकसभा सांसद), उनके बेटे राघव मगुंटा और कविता शामिल थे। इस ग्रुप का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुचीबाबू ने किया था। `तीनों को ही शराब घोटाले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

दिल्ली का कथित शराब घोटाला 

17 नवंबर 2021 को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को लागू किया था। इस नई पॉलिसी के अंतर्गत शराब कारोबार से सरकार बाहर आ गई और पूरी दुकानें निजी हाथों में चली गईं। दिल्ली सरकार ने  दावा करते हुए कहा था कि नई शराब नीति से माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी, लेकिन बता दें कि यह नीति शुरूआत से ही विवादों में घिरी रही और जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो 28 जुलाई 2022 को सरकार ने इसे रद्द कर दिया। कथित शराब घोटाले का खुलासा 8 जुलाई 2022 को दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट से हुआ था। 

इस रिपोर्ट में उन्होंने मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने CBI जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद CBI  ने 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया। इसमें पैसों की हेराफेरी का आरोप भी लगा, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ED ने भी केस दर्ज कर लिया। 

साथ ही मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया पर गलत तरीके से शराब नीति तैयार करने का आरोप लगाया था।  मनीष सिसोदिया के पास आबकारी विभाग भी था। आरोप लगाया गया कि नई नीति के जरिए लाइसेंसधारी शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।

वहीं रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया कि कोविड का बहाना बनाकर मनमाने तरीके से 144.36 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस माफ कर दी गई। एयरपोर्ट जोन के लाइसेंसधारियों को भी 30 करोड़ लौटा दिए गए,  लेकिन देखा जाए तो यह रकम जब्त की जानी थी।  

सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की संभावना 

कविता को ईडी की टीम ने हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक कविता अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती हैं। कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर आज शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।

 

Also Read: Electoral Bonds: 6,000 करोड़ के चंदे को लेकर BJP पर बरसी Congress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *