May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Dhirendra Krishna Shastri को लेकर आमने-सामने कांग्रेस और बीजेपी, बागेश्वर सरकार को मिली नई चुनौती, कहा- ‘वरना छोड़नी होगी पंडिताई’

0
Dhirendra Krishna Shastri

Politics on Dhirendra Krishna Shastri: विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर सवाल उठाया है.

वहीं, बीजेपी ने उनके समर्थन में अपना बयान दिया है. बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ अंधविश्वास को फैलाने और बढ़ावा देने का आरोप लगा है.

कांग्रेस नेता ने लगाए ये आरोप

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने उनपर और उनकी शक्तियों पर सवाल उठाया है. गोविंद सिंह का कहना है कि- जब बागेश्वर सरकार पर आरोप लगे तो वे अपना बिस्तर लेकर क्यों भागे, अगर उनके पास चमत्कारी शक्तियां हैं तो उन्हें प्रमाणित करें. उन्होंने कहा, “सनातन धर्म में विश्वास करते हैं, लेकिन पाखंड और ढोंग में उनका भरोसा नहीं है. देश में हिंदुओं की बड़ी तादाद है. वे भी पाखंड को ठीक नहीं मानते.”

कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने आगे कहा, “जब बाबा को नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन समिति ने शक्तियां प्रमाणित करने की चुनौती दी तो वे वहां से क्यों भाग गए? अगर उनमें सच्चाई है तो जवाब दें. प्रामाणिकता के आधार पर जवाब दें. तांत्रिक जैसी प्रथा को प्रचारित कर रखा है, उसे प्रमाणित करें.”

कैलाश विजय वर्गीय ने किया समर्थन

वहीं, दुसरी ओर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का समर्थन किया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा किये जाने वाले चमत्कार के सवाल पर भी उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि- कोई जावरा की दरगाह पर क्यों नहीं बोला? वहां भी बहुत सारे लोग लोटते फिरते हैं. जावरा की दरगाह पर कभी किसी ने प्रश्न चिन्ह नहीं उठाया. फिर सन्यासी बाबा पर टिप्पणी क्यों?

कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि मैंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) संन्यासी बाबा का इंटरव्यू देखा है, सुना है. संन्यासी बाबा ने कहा कि मेरा चमत्कार नहीं है. मेरे ईस्ट का चमत्कार है. संन्यासी बाबा हनुमान जी के भक्त हैं. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने चमत्कारिक शक्तियों पर टिप्पणी करने वालों पर भी हमला बोला.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल आपको बता दें कि इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) से जुड़ें कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें वह अपने दरबार में आए शख्स के बारे में सबकुछ पहले से ही जान लेते हैं. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वे ऐसा कैसे कर लेते है.

धीरेंद्र शास्त्री को मिली नई चुनौती

वहीं, इन वीवादों के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को एक और चुनौती मिली है. दरअसल कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने उन्हें यह चुनौती दी है कि- बागेश्वर सरकार उनके साथ बस्तर चले. यदि वहां पर किसी भी प्रकार का धर्मांतरण हो रहा है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो उनकी पंडिताई छोड़नी पड़ेगी.

बता दें कि दरअसल कुछ दिनों पहले ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने रायपुर में अपनी सभा की थी. जहां उन्होंने यह कहा था कि बस्तर में जोरों शोरों से धर्मांतरण हो रहा है और वह जब तक है इसका पुरजोर विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा था कि- जहां-जहां धर्मांतरण हो रहा है वो वहां रामकथा सुनाने जा रहे हैं. शास्त्री ने दावा किया कि उन्होंने धर्मांतरण रोकने का संकल्प लिया है.

 

ये भी पढ़ें- आरोपों की जांच होने तक पद से दूर रहेंगे Brij Bhushan Sharan Singh, पहलवानों ने अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात के बाद वापस लिया धरना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *