April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आगामी वर्ल्ड कप में भारत की संभावना को लेकर बोले रवि अश्विन, कहा- घरेलु कंडीशन में टीम इंडिया को हराना नहीं है आसान

0
Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया की जीत की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रया दी है. अश्विन (Ravichandran Ashwin) के मुताबिक़ भारतीय टीम को अपने घरेलु मैदान पर वर्ल्ड कप खेलना है और उन्हें घरेलु कंडीशन का फायदा मिलेगा.

ऑफ स्पिनर ने इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को फेवरेट बताया है. उन्होंने कहा कि 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से भारत का रिकॉर्ड अपने घर में काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उनके चांसेस काफी ज्यादा हैं.

अलग-अलग वेन्यु पर खेलने का मिलेगा फायदा

Ravichandran Ashwin

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि भारतीय टीम हमेशा अलग-अलग वेन्यू पर खेलता है और उन्हें हर एक मैदान के बारे में अच्छी तरह से पता है. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

2019 वर्ल्ड कप ले बाद से भारत का वनडे में घरेलू विकेटों पर काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारत दौरे पर सभी टीमों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा है. इसमें वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमें शामिल हैं. भारत का घरेलू रिकॉर्ड 2019 के वर्ल्ड कप के बाद 14-4 है, जोकि 70-80 प्रतिशत रिजल्ट है. इन 18 वनडे में से 14 मैच अलग-अलग वेन्यू पर हुए हैं.

घरेलु टीमों के चैंपियन बनने का चला आ रहा है ट्रेंड

Ravichandran Ashwin

आपको बता दें कि, इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और टीम इंडिया ने घरेलु कंडीशन का फायदा उठाने हुए 28 सालों के बाद वर्ल्ड कप की ट्राफी अपने नाम की थी. यह पहला मौका था जब किसी मेजबान टीम ने वर्ल्ड कप की ट्राफी जीती थी.

इसके बाद से मेजबान टीमों के चैम्पियन बनने का ट्रेंड चला आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में और इंग्लैंड ने 2019 में अपने घरेलु मैदान पर वर्ल्ड कप जीती. इसके बारे में बात करते हुए अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा,

2011 से ही जिस देश में वर्ल्ड कप होता है वही देश वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतता आया है. भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में जीता और इंग्लैंड ने 2019 में जीत हासिल की. इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है क्योंकि आप अपने कंडीशंस को बेहतर तरीके से जानते हैं. हालांकि भारत में जब भी आप अलग वेन्यू पर खेलते हैं तो हर बार विकेट अलग होता है.

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखे मैच?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *