May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Government School: दिल्ली में खस्ताहाल सरकारी स्कूल, हाई-कोर्ट ने लगाई फटकार, टूटी डेस्क, किताबें नहीं, यही है सरकारी स्कूलों का हाल….

0
Delhi Government School

Delhi Government School

Delhi Government School: दिल्ली सरकार की मुश्किलें बढ़ाती जा रही है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सरकारी स्कूलों की खराब स्थिति को लेकर एजुकेशन डिपार्टमेंट के सेक्रटरी पर दिल्ली हाई-कोर्ट जमकर बरसा है। पहले भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों के हालातों के मद्देनजर सरकार पर सवाल उठते रहे हैं। आम आदमी पार्टी AAP ने हमेशा यही दावा किया की दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा सुविधाएं हैं। अब सामने आया है कि  एक क्लास में दो सेक्शन के बच्चे हैं। दो टीचर एक साथ पढ़ा रही हैं।

स्कूलों की स्थिति बहुत भयानक

दरअसल हाई कोर्ट ने कहा कि ‘’ दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति बहुत खराब है। एक क्लास में दो सेक्शन के बच्चे हैं। दो टीचर एक साथ पढ़ा रही हैं। एक तरफ हिस्ट्री और दूसरी तरफ भूगोल एक साथ बच्चों को पढ़ाया जा रहा है’’। हाई कोर्ट ने एजुकेशन सेक्रेटरी से सवाल किया कि ‘’आपको पता है कि आज तिहाड़ की हालत क्या है। क्षमता से अधिक कैदी उसमें बंद हैं। क्षमता 10 हजार की है और वर्तमान में वहां 23 हजार से अधिक कैदी है। क्या आप इन दोनों स्थितियों के बीच संबंध को समझते हैं’’।

Delhi School

Also Read: दिल्ली शराब घोटाले में K.Kavita की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने फैसले के तहत कहा कि…

टूटी डेस्क हैं, किताबें नहीं हैं

हाई कोर्ट ने आगे कहा कि ‘’आप युवाओं को शिक्षा न देकर उनका भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। सीनियर अधिकारी से ही प्रशासन चलता है, आपको अपने जूनियर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी अगर वे आपको वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं। तो आपको उन्हें कार्य करने के लिए प्रेरित करना होगा’’। कोर्ट ने कहा कि ‘’हमें मजबूरी में आपको यहां बुलाना पड़ा और कहना पड़ा कि आप इलाके के स्कूलों की स्थिति का इंस्पेक्शन करने के बाद यहां आए। आप खुद मान रहे हैं कि डेस्क तक टूटी हुई हैं। नए सेशन की किताबें तक बच्चों को नहीं मिली है’’।

आदेश की अवमानना का दोषी ठहराएंगे।

कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि ‘’आज सोमवार 8 अप्रैल को आपको हमें 10 स्कूलों की स्थिति के बारे में अंडरटेकिंग देनी होगी और साथ ही यह भी बताना होगा कि बच्चों को कब तक नई किताबें मिल जाएंगी। आप को अपनी शपथपत्र पर कायम रहना होगा, वरना हम आपको आदेश की अवमानना को दोषी ठहराएंगे।

 

Also Read: Delhi Liquor Scam Case: CBI को मिली मंजूरी, K.Kavita से जेल में पूछताछ, अगली सुनवाई की डेट आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *