April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Air Pollution: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कल से बंद रहेंगे प्राइमरी के सभी स्कूल, दफ्तरों में भी वर्क फ्रॉम होम लागू

0
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच आज 4 नवंबर शुक्रवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मीटिंग में चर्चा करने के बाद मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Air Pollution) ‘गंभीर’ श्रेणी में है.

जिसे देखते हुए हाईवे, रोड, ओवर ब्रिज, कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर भी पाबंदी लगाई गई है.

सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम

Gopal Rai

बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में 400 के ऊपर दर्ज हो रहा है. जिसे देखते हुए गोपाल राय (Gopal Rai) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई फैसले लिए गए. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि- दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को लेकर 6 सदस्यों की निगरानी कमेटी बनाई गई है.

इसके साथ ही दिल्ली में सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन को ही आने की अनुमति मिलेगी. इस दौरान अगले आदेश तक डीजल के वाहनों पर रोक रहेगी. हालांकि जरूरी सेवाओं वाले वाहनों पर यह रोक नहीं लागू होगा. वहीं, दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश जारी किया गया है.

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi Air Pollution

आपको बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi Air Pollution) बहुत खराब हो चुकी है. दिन में भी धुंध (प्रदुषण) की मोटी चादर दिखाई दे रही है. ऐसे में दिल्ली के लोगों का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. इसके साथ ही आखों में जलन जैसी समस्या भी सामने आने लगी है.

गौरतलब है कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 4 लागू कर दिया है. इस दौरान कंस्ट्रक्शन के सभी कार्यों पर रोक लगा दी गई

कल से प्राइमरी के सभी स्कूल बंद- केजरीवाल

बता दें कि आज दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेस किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि- राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कल 5 नवंबर से प्राइमरी के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- हम दिल्ली में ऑड-ईवन नियम को फिर से लागू करने पर विचार कर रहे हैं. इसपर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि- देश में बढ़ते प्रदूषण के लिए केवल दिल्ली और पंजाब की सरकार दोषी नहीं है. बल्कि यह पूरे उत्तर भारत की समस्या है. इस पर राजनीति करते हुए एक-दूसरे को गाली नहीं देना चाहिए. इसपर केंद्र सरकार को भी आगे आकर फैसला लेना चाहिए. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगंवत मान सिंह भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath ने हिमाचल के कांगड़ा में जनसभा को किया संबोधित, कहा- पीएम मोदी ने धारा 370 खत्म कर किया नए भारत का विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *