May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कानपुर में भीषण ठंड ने 24 घंटे में ली 27 लोगों की जान, हार्ट और ब्रेन अटैक से अब तक कुल 40 लोगों की मौत

0
27 people died due to cold wave in Kanpur

Died to Cold Wave: उत्तर प्रदेश समेत पुरे भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड (Cold Wave) पड़ रही है. वहीं, कानपुर की ठंड ने जानलेवा रुप ले लिया है. कानपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 22 लोगों की हार्ट अटैक और 5 लोगों की मौत ब्रेन अटैक से हुई है.

वहीं, पिछले 3 दिनों के आकड़ें की बात करे तो अब तक 40 लोगों की मौत (Cold Wave Attack) हो चुकी है. बता दें कि मौत का यह आकड़ा कार्डियोलॉजी इंस्टिट्यूट और हैलट अस्पताल एमरजैंसी से आया है, जो बेहद ही डरावना है.

723 ह्रदय रोगियों का इलाजा जारी

कानपुर के एलपीएस हृदय रोग संस्थान ने बताया कि बीते गुरुवार को भीषण ठंड (Cold Wave) लगने की वजह से इलाज के दौरान सात लोगों की मौत हुई है, जबकि हार्ट अटैक से पीड़ित 15 लोग को मृत अवस्था में संस्थान लाया गया था. वहीं हार्ट अटैक से पीड़ित 41 लोग कार्डियोलॉजी में भर्ती कराए गए. फिलहाल संस्थान में 723 हृदय रोगियों का इलाज जारी है. एकाएक हुई इन मौतों को कारण भीषण ठंड को बताया जा रहा है.

एक्सपर्ट का कहना है कि इस समय हिमालय से चल रही बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों से टकरा रही है. जिसके कारण इतना भीषण ठंड (Cold Wave) पड़ रहा है. भीषण ठंड के कराण नसों में सिकुड़न की समस्या उतपन्न हो रहा है. जिससे, नसों का खून थक्कों में तब्दील हो जा रहा है. इस कारण लोगों को हार्ट और ब्रेन का अटैक पड़ रहा है. तुरंत इलाज नहीं मिलने के कारण लोगों की मौत हो जा रही है.

डॉक्टरों ने मरीजों को दी सलाह

भीषण ठंड (Cold Wave) की वजह से अचानक हो रही मौत को लेकर डॉक्टरों ने सभी को ठंड से बचने की नसीहत दी है. इसके साथ ही ठंड में लोगों से कुछ जरूरी सावधानियों को बरतने पर भी ध्यान देने को कहा है. डॉक्टर का कहना है कि- कोई भी मरीज इस तरह की समस्या आने पर कंट्रोल रूम से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकता है.

इसके साथ ही वह तुरंत अस्पताल भी आ सकता है. ज्यादा समय बर्बाद करने पर मरीज की हालत और भी खराब हो सकती है. डॉक्टरों ने इस जानलेवा ठंड (Cold Wave)में गेहूं की रोटी की जगह बाजरा, ज्वार या रागी या फिर इनका आटा मिलाकर रोटी खाने की सलाह दी.

Cold Wave में ऐसे करें खुद का बचाव

27 people died due to cold wave in Kanpur

  • ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखें, दवा की खुराक दुरुस्त कराएं.
  • लंबे समय तक गैस बन रही है तो डॉक्टर को दिखा लें.
  • छाती के दाएं तरफ भारीपन है तो डॉक्टर से जांच करा लें.
  • छाती के दाएं तरफ भारीपन है तो डॉक्टर से जांच करा लें.
  • छाती के दाएं तरफ भारीपन है तो डॉक्टर से जांच करा लें.
  • रात को खाना खाने के बाद तुरंत न सोएं.
  • रात को सादा, पौष्टिक और हल्का खाना लें.
  • गर्म कमरे से अचानक ठंड में न आएं.

 

ये भी पढ़ें- Kanjhawala Case में छठा आरोपी कार का मालिक आशुतोष खन्ना गिरफ्तार, हादसे के समय कार में 5 नहीं 4 लोग थे सवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *