April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत की हार में भी चमके अक्षर पटेल, ताबड़तोड़ पारी खेल तोड़ दिया जडेजा-कार्तिक और धोनी का रिकॉर्ड

0
Axar Patel

IND vs SL 2nd T20: गुरूवार रात श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए दुसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टीम के लिए एक आतिशी पारी खेली हालाँकि वो जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए. अक्षर ने 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ 65 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक केवल 20 रनों पर ही पूरा कर लिया था. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाया गया यह चौथा सबसे तेज अर्धशतक है. अक्षर (Axar Patel) ने इस मैच में कुछ और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर

Axar Patel

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए. उनकी यह पारी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए खेली गयी सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा के नाम दर्ज था. जडेजा ने नवम्बर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 44 रन बनाए थे. वहीं, नाबाद 41 रन के साथ दिनेश कार्तिक तीसरे और 38 रन के साथ पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर हैं.

काफी रोमांचक रहा मुकाबला

IND vs SL 2nd T20

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पोअर 206 रनों का विशाल सा स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने 52 और कप्तान दासून शानाका ने केवल 22 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में भारत की आधी बल्लेबाजी केवल 57 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी.

ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच आसानी से गंवा देगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और भारत ने श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी. अक्षर (Axar Patel) ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 91 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम को मैच में लाक्स्र खडा कर दिया था. सूर्या ने 36 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. मावी ने 15 गेंदों में 26 रन की पारी खेली. अक्सार जब तक क्रीज पर थे. तब तक भारत मैच जीतता नजर आ रहा था.

यह भी पढ़ें : कप्तान दासून शानाका ने श्रीलंका की करवाई सीरीज में बराबरी, अक्षर-सूर्या की मेहनत पर फिरा पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *