May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सैफई पहुंचा Mulayam Singh Yadav का पार्थिव शरीर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देकर व्यक्त की संवेदना

0
Mulayam Singh Yadav Yogi Adityanath

Mulayam Singh Yadav Death:  सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का पार्थिव शरीर सैफई पहुंच चुका है. जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ रहा है. गुरुग्राम के मेंदाता हॉस्पिटल से मुलायम सिंह का शव 300 गाड़ियों के काफिले के साथ सैफई के लिए रवाना हुआ था. रास्ते भर लोगों ने उनके काफिले पर फूलों की वर्षा करते हुए नम आंखों से विदाई दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव का श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव से कुछ देर बातचीत कर संवेदना व्यक्त की.

कल दोपहर में 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पार्थिव शरीर को जिस एंबुलेंस से ले जाया जा रहा है. उसमें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव मौजूद हैं. बाकि अन्य के वाहनों में परिवार के अन्य सदस्य और बाकि लोग हैं. कल दोपहर 3 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले उनके चाहने वाले सैफई पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे. बता दें कि आज सोमवार की सुबह 8 बजे मुलायम सिहं यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ये नेता

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. उनके अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही अंतिम संस्कार में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के भी शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश ने भी राज्य में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. इनके अलावा कई वरिष्ठ नेता अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं. वहीं, सैफई में मुलायम सिंह यादव के पैतृक आवास के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है. जहां लोग मुलायम सिहं के अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं.

आवास के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात

मुलायम सिंह यादव

वहीं, सपा के महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने लोगों से सैफई पहुंचने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हॉस्पिटल से सैफई जाते समय मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के काफिले को बीच में नहीं रोका जाएगा. जिसके बाद आसपास के नेता समेत भारी संख्या में सपा के समर्थक सैफई पहुंच रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. सुरक्षा बल समर्थकों को मुलायम सिंह के आवास से एक किलोमीटर दूर पहले ही रोक दे रहे हैं. ऐसा समर्थकों को नियंत्रण में रखा जा सके सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी कल होने वाले राजकीय सम्मान की तैयारियों में जुट गए हैं.

राहुल गांधी ने यात्रा रोक दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. वहीं, मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन की सूचना पाकर उन्होंने कर्नाटक के हरियूर में ही यात्रा को रोक दिया. इस दौरान राहुल गांधी ने एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित का मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया. इस दौरान राहुल गांधी के साथ श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला मौजूद थे.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को जमीनी राजनीति से जुड़ा हुआ एक सच्चा नेता बताया. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक बेहद दुःखद समाचार है. वो जमीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे. मैं श्री अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

ये भी पढ़ें- उन्होंने कहा मैं दलित मेरी कोई औकात नहीं…., तेजप्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के नेता पर लगाया गाली देने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *