April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

उन्होंने कहा मैं दलित मेरी कोई औकात नहीं…., तेजप्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के नेता पर लगाया गाली देने का आरोप

0
Tej Pratap Yadav Shyam Rajak

बिहार: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) वर्तमान समय में वन एंव पर्यावरण मंत्री है. उन्होंने पार्टी (आरजेडी) के ही नेता पर खुद को गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है. दरअसल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) राजद (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर आ गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि श्याम रजक (Shyam Rajak) ने उन्हें गालियां दी हैं. उनके पास इसका ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है.

मुझे और बहन को दी गाली- तेज प्रताप

बैठक से बाहर आने पर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि गाली सुनने के लिए कोई बैठक में क्यों रहेगा? इतना ही नहीं तेज प्रताप ने श्याम रजक (Shyam Rajak) पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने तेज को गाली देने के साथ ही उनकी बहन और पीए को भी गाली दी. इसके साथ ही तेज प्रताप ने गुस्से में यह भी कहा कि उनके पास इसका ऑडियो क्लिप है. जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करने की बात कही.

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने आगे कहा कि- श्याम रजक (Shyam Rajak) हमारी पार्टी में रहकर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. वह बीजेपी और आरएसएस के एजेंट बने हुए हैं. इसके साथ ही तेज प्रताप ने श्याम रजक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की. वहीं, जब तेज प्रताप से गाली दिए जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि जब श्याम रजक से राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की टाइमिंग पूछा तो उन्होंने गालियां देना शुरू कर दी.

मैं एक दलित आदम कुछ नहीं कह सकता- श्याम रजक

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) द्वारा लगाए जा रहे बेहद ही गंभीर आरोप पर श्याम रजक (Shyam Rajak) ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. मामले को लेकर जब श्याम रजक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. वह जो कहना चाहता है वह कह रहे हैं क्योंकि वह शक्तिशाली है, मैं एक दलित आदमी हूं, कुछ नहीं कह सकता. बता दें कि श्याम रजक इस समय राजद के राष्ट्रीय महासचिव हैं.

ये भी पढ़ें- बौद्ध धर्म अपनाने वाले आप मंत्री Rajendra Pal Gautam ने अपने पद से दिया इस्तीफा, कहा- बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा लड़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *