May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बीजेपी ने नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

0
BJP

Assembly Elections 2023: बीजेपी (BJP) ने नागलैंड और मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों (BJP candidate list) की घोषणा की है. बीजेपी (BJP) जहां मेघालय में सभी 60 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची (BJP candidate list) जारी की है. वहीं, नागालैंड में 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बाकी की 40 सीटों पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी एनडीपीपी अपने प्रत्याशी उतारेगी.

तेमजेन इम्रा को अलोंगटकी से मिला टिकट

बीजेपी (BJP) ने नगालैंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना को अलोंगटकी विधान सभा क्षेत्र से मैदान (BJP candidate list) में उतारा है. भाजपा प्रवक्ता और नेता नलिन कोहली ने कहा, ‘हम नगालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी सीटें हमारे गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी को दी गई हैं.

दरअसल इस समय नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की सरकार है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी को 18 सीटें मिली थी. वहीं, बीजेपी (BJP) के खातें में 12 सीटें आई थी. हालाकिं चुनाव से पहले ही दोनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही थी. वहीं, एक बार फिर से दोनों पार्टीयां साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

मेघालय में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

वहीं, मेघालय विधानसभा चुनाव की बात करे तो बीजेपी (BJP) यहां स्वतंत्र रुप से चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने यहां की सभी 60 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों (BJP candidate list) का ऐलान किया है.

बीजेपी नेता नलिन कोहली ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि- बीजेपी (BJP) मेघालय की सभी 60 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि- ‘हमारी टैगलाइन है ‘एम पावर मेघालय’ यानी मोदी के दम पर मेघालय. यहां भी जल्द ही डबल इंजन की सरकार बनेगी.’

चुनाव आयोग ने मंगलवार (31 जनवरी) को नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी थी. जिसके अनुसार, दोनों राज्यों में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 7 फरवरी है. कागजात और संबंधित दस्तावेजों की जांच 8 फरवरी को होगी. वहीं, 10 फरवरी तक कोई भी उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है.

कब, कहां और  किस दिन होगा चुनाव

वोटिंग
गौरतलब है कि 18 जनवरी 2023 को भारतीय निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लिए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान किया था. त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगा, वहीं, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को एक साथ चुनाव कराया जाएगा.

बता दें कि 60-60 विधानसभा सदस्यों वाले इन तीनों राज्यों में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. वहीं, 2 मार्च को मतगणना के साथ तीनों राज्यों के परिणाम सामने आएंगे. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने हाल ही में अपने 48 उम्मीदवारों की सूची (BJP candidate list) जारी की थी. बीजेपी हर हाल में इन तीनों राज्यों में अपनी सरकार बनाने में जुटी हुई है.

 

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं, स्थानीय स्तर पर समाधान करने का अधिकारियों को दिया निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *