April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं, स्थानीय स्तर पर समाधान करने का अधिकारियों को दिया निर्देश

0
Yogi Adityanath listened complaint in Janata Darbar

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इन दिनों दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. जहां आज गुरुवार की सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाई. इस दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. सीएम ने इलाज के लिए धन की मांग को लेकर आने वाले फरियादियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

‘स्थानीय स्तर पर समस्याओं हो समाधान’

जनता दरबार में सीएम योगी आदित्यानाथ (Yogi Adityanath) एक-एक करके सभी फरियादियों के पास पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण (समाधान) करने का निर्देश दिया.

जिससे, उन्हें बार-बार एक ही समस्या के कारण परेशान न होना पड़े. बता दें कि जनता दरबार में लोग कई तरह की अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. इनमें से ज्यादातर मामले जमीनी विवाद कर रहे है. वहीं, कुछ लोग इलाज के लिए धन मुहैया करने की फरियाद लेकर पहुंचे हुए थे.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने महिला फरियादियों के साथ आए बच्चे को दुलार भी किया और उपहार स्वरुप उन्हें चाकलेट भी दिया.

ब्रह्म मुहूर्त में गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना

Yogi Adityanath

जनता दरबार में पहुंचने से पहले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखनाथ दरबार पहुंचे. जहां उन्होंने ब्रह्म मुहूर्त में गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के सामने शीश नवाया. इसके साथ ही उन्होंने विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार कर दर्शन-पूजन किया और मंदिर परिसर की परिक्रमा की. इसके अलावा उन्होंने हर बार की तरह गौ सेवा भी की.

 

ये भी पढ़ें- जानिए कौन है पत्रकार सिद्दीकी कप्पन जिन्हें दो साल बाद जेल से किया गया है रिहा, हिंसा भड़काने और देशद्रोह का लगा था आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *