March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जानिए कौन है पत्रकार सिद्दीकी कप्पन जिन्हें दो साल बाद जेल से किया गया है रिहा, हिंसा भड़काने और देशद्रोह का लगा था आरोप

0
Siddique Kappan

Siddique Kappan released: केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) को आज गुरुवार 2 फरवरी को जेल से रिहा कर दिया गया. दो अलग-अलग मामलों में जमानत मिलने के एक महीने से ज्यादा दिनों के बाद आज उसकी रिहाई पर विशेष अदालत ने हस्ताक्षर किया है. बता दें कि सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) पर यूपी के हाथरस कांड के बाद हिंसा भड़काने और देशद्रोह का आरोप लगा था.

इस वजह से रिहाई में हुई देरी

बता दें कि पत्रकार सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) की रिहाई कल बुधवार 1 फरवरी को ही होनी थी. हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को ही कप्पन को एक-एक लाख रुपये की दो जमानतें और धनराशि का मुचलका दाखिल करने पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. लेकिन विशेष अदालत के न्यायाधीश बार काउंसिल के चुनाव में व्यस्त होने के कारण रिहाई में देरी हुई.

अक्टूबर 2020 में हुई थी गिरफ्तारी

Sidheeq Kappan

गौरतलब है कि पुलिस ने सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) को अक्टूबर 2020 में उस समय गिरफ्तार किया था. जब वे हाथरस में हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म और बालिका की मौत की रिपोर्टिंग करने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने सिद्दीकी के खिलाफ वहां पर अशांति फैलाने और देशद्रोह का आरोप लगाते हुए यूएपीए के तहत कार्रवाई की थी. इसके अलावा पुलिस ने उसके खिलाफ 2022 फरवरी में ईडी ने प्रतिबंधित पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से धन उगाही का आरोप लगाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा भी दर्ज किया था.

कप्पन ने पुलिस के आरोपों को नकारा

Sidheeq Kappan

बता दें कि 5 अक्टूबर 2020 को मथुरा टोल प्लाजा से सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान यूपी पुलिस ने पाया कि सिद्दीकी कप्पन का पीएफआई से कनेक्शन है और चारों आरोपी हाथरस में हिंसा फैलाने की प्लानिंग में जा रहे थे. हालांकि पुलिस के दावों को कप्पन ने सिरे से खारिज कर दिया था. उसका कहना था कि वह पत्रकारिता करने के लिए जा रहा था.

 

ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath ने रामचरित मानस विवाद पर दी पहली प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *