May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

BJP Candidate List: बीजेपी में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर तेज हुई हलचल, फाइनल सूची लेकर दिल्ली रवाना हुए भूपेंद्र चौधरी

0
Bhupendra Chowdhary leaves for Delhi to finalize the of BJP candidates list

UP Nikay Chunav BJP Candidate List: यूपी नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा लेकर बीजेपी (BJP Candidate List) में हलचल तेज हो गई है. सीएम आवास में हुई मंथन के बाद आज सुबह 9 बजे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री धर्मपाल सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों नेता एयर एशिया की फ्लाइट से दिल्ली गए हैं. जहां वे आलाकमान के साथ बैठक कर निकाय चुनाव में किसे कहां से टिकट दिया जाएगा इसपर फाइनल मुहर लगाएंगे.

17 अप्रैल को है नामांकन की अंतिम तारीख

UP Nagar Nikay Chunav

गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) के लिए 17 अप्रैल तक प्रत्याशियों के नामांकन करने की अंतिम तारीख है. वहीं, सपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जबकि आज दोपहर बाद किसी भी समय बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली सूची आने की उम्मीद है.

ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री के दिल्ली रवानगी के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि केंद्रिय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के तुरंत बाद बीजेपी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. इसके साथ ही देखने वाली बात यह भी होगी कि बीजेपी किस सीट से किस प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार (BJP Candidate List) बनाती है.

सीएम आवास पर हुई थी बैठक

PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath received death threats

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर कल शुक्रवार की रात सीएम आवास में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई थी. जानकारी के मुताबिक बैठक में गहन विचार-विमर्श के बाद नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम में पार्षद और मेयर पद के उम्मीदवारों (BJP Candidate List) का नाम फाइनल कर लिया गया है. जिसकी सूची लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री धर्मपाल सिंह दिल्ली रवाना हुए हैं.

बता दें कि सीएम आवास पर हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे.

UP Nagar Nikay Chunav

यूपी निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) के लिए पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर जिलों में चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें- BJP Candidate List: प्रत्याशियों के नाम पर सीएम आवास में देर रात तक हुआ मंथन, बीजेपी किसी भी समय जारी कर सकती है पहली सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *