April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मिट्टी में सुपुर्द-ए-खाक हुआ एनकाउंटर में मारा गया असद अहमद, अतीक और शाइस्ता को बेटे का चेहरा देखना तक नहीं हुआ नसीब

0
Asad Ahmed Funeral

Asad Ahmed Funeral: एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. आज शनिवार को प्रयागराज स्थित कसारी-मसारी कब्रिस्तान में असद अहदम (Asad Ahmed) को दफन कर मिट्टी दी गई. असद अहमद की कब्र उसके दादा और दादी के बगल में खोदी गई थी.

असद के अंतिम संसकार में कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 30 लोग शामिल हुए.  इस दौरान कब्रिस्तान में असद के नाना और बुआ समेत परिवार के कुछ अन्य सदस्य मौजूद रहे. जहां उन्होंने नमाज अदा कर असद का अंतिम क्रिया किया.

असद का शव लेने पहुंचे थे उसके फूफा

एनकाउंटर के बाद असद अहमद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम के शव का झांसी में पोस्टमार्टम हुआ था. जिसके बाद उनके शव को मोर्चरी हाउस में रखा गया था. दोनों का शव लेने के लिए उनके परिजन शुक्रवा की शाम झांसी पहुंचे थे. असद का शव लने जहां उसके फूफा उस्मान पहुंचे थे.

हालांकि दोनों के शव के साथ झांसी पुलिस भी प्रयागराज तक साथ में आई. वहीं, गुलाम का शव लेने उसका साला नूर आलम पहुंचा था. बता दें कि गुलाम का शव लेने से उसके भाई और मां ने भी मना कर दिया था. दोनों को आज अलग-अलग कब्रिस्तान में दफनाया गया. इस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्ता की गई थी.

बेटे को नहीं देख पाए अतीक और शाइस्ता

Asad Ahmed Funeral

असद अहमद (Asad Ahmed) को मिट्टी देना तो दूर अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन को अपने बेटे का अंतिम बार चेहरा तक देखना नहीं नसीब हो पाया. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से जहां शाइस्ता परवीन फरार है. वहीं, अतीक अहमद इन दिनों पुलिस की कस्टडी में है. जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद पूछताछ के दौरान पुलिस से बार-बार असद को मिट्टी देने और कब्र पर जाने की विनती कर रहा था. हालांकि उसे इस बात की इजाजत नहीं दी गई.

Umesh Pal Murder Case

बता दें गुरुवार 13 अप्रैल को झांसी में यूपी एसटीएफ ने असद अहमद (Asad Ahmed) और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था. असद और गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी थे. 24 फरवरी को उसकी हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था. जिसके हत्या का आरोप अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर है.

ये भी पढ़ें- BJP Candidate List: बीजेपी में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर तेज हुई हलचल, फाइनल सूची लेकर दिल्ली रवाना हुए भूपेंद्र चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *