May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भजनलाल शर्मा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, क्या मध्यप्रदेश की तरह लेंगे एक्शन?

0
bhajanlal-sharma

bhajanlal-sharma

Rajasthan: राजस्थान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। यहां पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ले ली।

राज्यपाल कलराज मिश्रा ने शपथ दिलाई

इसके अलावा दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल कलराज मिश्रा ने इन्हें शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। शपथ ग्रहण करने से पहले सीएम संत मृदुल कृष्ण शास्त्री से सरल बिहारी मंदिर में मुलाकात करने गए थे।

बीजेपी की बंपर जीत 

Also Read: संसद से इन 15 सांसदों को किया गया निलंबित, इन मांगों को लेकर कर रहे थे हंगामा

बता दें कि प्रदेश की 199 सीटों पर हुए हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई थीं। इसमें भजन लाल शर्मा सांगानेर से, दीया कुमारी विद्याधर नगर से और प्रेमचंद बैरवा दूदू विधानसभा सीट से जीते थे। तीनों नेताओं को ये पद देने का ऐलान मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में लिया गया था।

पहली कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले की उम्मीद 

खबरों की मानें तो सीएम पद की शपथ लेने के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान की नई सरकार भी पहली कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले ले सकती है। जिस तरह मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने खुले में मांस-अंडे बेचने पर रोक लगा दी है, उसी तरह का फैसला राजस्थान सरकार भी ले सकती है।

इसके अलावा जिस तरह से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के तहत अपराधों और महिला अत्याचारों को लेकर एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है, उसी तरह राजस्थान में भी ऐसे ही किसी स्क्वायड टीम का गठन किया जा सकता है

 

Also Read: कौन हैं संसद भवन में हड़कंप मचाने वाले आरोपी, पांच गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *