May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर चल रही अटकलों पर बीसीसीआई ने लगाया विराम, प्रमुख गेंदबाज को किया टीम में शामिल

0
Mohammad Shami

Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद पिछले काफी दिनों से उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चल रही चर्चा पर आखिरकार बीसीसीआई ने विराम लगा दिया है. बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के नाम पर मुहर लगा दी गयी है. शमी के नाम की चर्चा काफी समय से थी और अब बीसीसीआई ने भी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है.

पिछले एक सालों से नहीं खेला है टी20 मैच

Mohammad Shami

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. शमी को चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज के लिए चुना था और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए रिज़र्व खिलाड़ियों में जगह दी थी. हालाँकि कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण वो द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे. मोहम्मद शमी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की तस्वीरें भी शेयर की थी. वह कुछ समय में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे और वार्म-अप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर सिराज होंगे टीम में शामिल

Mohammad Shami

बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए शमी के साथ दीपक चाहर भी रेस में चल रहे थे. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी सीरीज के दौरान चाहर के चोटिल हो जाने के बाद टीम मेनेजमेंट ने शमी (Mohammad Shami) के साथ जाने का फैसला किया. चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को और शमी की जगह मोहम्मद सिराज को रिज़र्व लिस्ट में शामिल किया गया है. ये दोनों जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जायेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

Mohammad Shami

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें : केएल राहुल को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- वर्ल्ड कप में बनायेंगे सबसे ज्यादा रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *