May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

देश में एक दिन PM की कुर्सी पर बैठेगी हिजाब पहनने वाली लड़की- ओवैसी, बीजेपी नेता का पलटवार कहा- भारत में ये सब नहीं चलेगा

0

Asaduddin Owaisi On Hijab Ban: कर्नाटक में हिजाब बैन का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है. कल हुई सुनवाई में दोनों जस्टिस ने अलग-अलग फैसला सुनाया था. जिसके बाद फिलहाल फैसलों को जारी रखते हुए केस को तीन जजों की पीठ में सुनवाई के लिए भेज दिया गया है.

वहीं, इस मामले पर अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने हिजाब का विरोध करने वालों के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा कि- मैं जब भी यह कहता हूं कि मेरा ख्वाब है कि देश में एक दिन पीएम की कुर्सी पर हिजाब पहनने वाली लड़की बैठेगी. यह सुनते ही लोगों के पेट में दर्द होने लगता है.

ओवैसी ने हिजाब बैन पर कही ये बात

Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगे कहा कि-‘जिन लोगों के पेट में दर्द होता है मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि मैं आखिर क्या गलत बोल रहा हूं कि या मुझे ऐसा क्यों नहीं कहना चाहिए. ओवैसी ने यह भी कहा कि वे कहते हैं कि किसी को हिजाब नहीं पहनना चाहिए.

मैं उन लोगों से पूछता हूं कि यदि उन्हें हिजाब नहीं पहनना है तो वो उन्हें क्या पहनना चाहिए? बिकिनी? आप शौक से (बिकिनी) पहन सकते हैं आपको पूरा अधिकार हैं. लेकिन आप यह क्यों चाहते हैं कि हमारी बेटियां हिजाब न पहने और मुसलमान अपनी दाढ़ी कटवा लें. आगे उन्होंने कहा कि आप देख लेना कि एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की जरूर देश की पीएम बनेगी.’

हिंदू और सिख के प्रतिक चिन्हों से किया तुलना

Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस दौरान हिजाब बैन मामले पर हिंदू, सिख और ईसाइयों के प्रतीकों से की. उन्होंने कहा कि जब हिंदू, सिख और ईसाई छात्रों को उनके पहनावे और प्रतीकों के साथ स्कूल-कॉलेजों में शिक्षण संस्थानों में बिना किसी रोक टोक के घुसने दिया जाता है, तो फिर मुस्लिम लड़कियों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है. ऐसा करके वे लोग क्या जताना चाहते हैं कि मुस्लिम उन सभी लोगों से नीचे है.

आतंकवाद का समर्थन करते हैं ओवैसी- बीजेपी नेता

C.T. Ravi

वहीं, असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के इस बयान पर बीजेपी नेता सीटी रवि (C.T. Ravi) ने पलटवार किया है. सीटी राव ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी आतंकवाद का समर्थन करते हैं. जो भारत में नहीं चलने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि-‘मैं ओवैसी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप तालिबान का समर्थन करते हैं, जो कुरान के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा देता है? या फिर आप ओसामा बिन लादेन का समर्थन करते हैं, जिसने अल्लाह के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया. सीटी रवि ने आगे कहा कि- यहां बहुत से ऐसे लोग हैं जो अल्लाह के नाम आतंकवाद को बढ़ावा देना चाह रहे हैं. लेकिन भारत में यह नहीं चलने वाला है.

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Election: हिमाचल विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को आएगा नतीजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *