May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर, यूपी एसटीएफ ने शूटर गुलाम को भी किया ढेर

0
Atiq Ahmed son Asad Ahmed killed in encounter

Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद (Asad Ahmed) को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है. यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में असद अहमद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. इस दौरान असद और शूटर गुलाम के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है. दोनों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था.

उमेश हत्याकांड के बाद से था फरार

Umesh Pal Murder Case

गौरतलब  है कि प्रयागराज में हुए बहुचर्चीत उमेशपाल हत्याकांड के बाद से ही असद अहदम (Asad Ahmed) फरार चल रहा था. यूपी पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. इस बीच पुलिस को असद की लोकेशन झांसी में मिली. वह जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के परीक्षा डैम इलाके में छुपा हुआ था. जिसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने इस दौरान झांसी के डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में जाल बिछाते हुए उसकी घेराबंदी की.

खुद को घिरता देख असद अहदम  (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम फायरिंग करने लगते हैं. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की टीम ने असद अहमद और गुलाम को मार गिराया. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में असद अहमद ने भी फायरिंग की थी. घटना के बाद उसकी फायरिंग करते हुए कई तस्वीरें वायरल हुई थी.

उमेश पाल की पत्नी ने जताया आभार

Jaya Pal

असद अहमद (Asad Ahmed)  का एनकाउंटर होने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है. जया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि- मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है. उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई. इंसाफ हुआ है. जया ने कहा कि- पुलिस ने बहुत सहयोग किया

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के खिलाफ फिर दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा, वीर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने दर्ज कराया मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *