April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Asaduddin Owaisi का आरोप कहा-मुस्लिम आइडेंटिटी के खिलाफ है बीजेपी, प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिया ये करारा जबाव

0
Asaduddin Owaisi Shahzad Poonawalla

हैदराबाद: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को उनके हेट स्पीच के लिए जाना जाता है. कुछ दिनों पहले ही ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कर्नाटक हिजाब विवाद पर बयान देते हुए कहा था कि- मेरा ख्वाब है कि देश में एक दिन प्रधानमंत्री की कुर्सी पर हिजाब पहनने वाली लड़की बैठगी. उन्होंने एक बार फिर से यही राग अलापते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोला है. उनके इस बयान पर बीजेपी ने भी तगड़ा पलटवार किया है.

मुस्लिम आइडेंटी के खिलाफ है बीजेपी- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि- उन्होंने प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास वाली बात को केवल बयानबाजी करार दिया. उन्होंने कहा कि- बीजेपी मुस्लिम आइडेंटिटी के खिलाफ है. उन्हें मुसलमानों के हर चीज से तकलीफ होती है. उन्हें हलाल मांस खतरा है, मुसलमान की दाढ़ी खतरा है, मुसलमान की टोपी खतरा है. बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर वह देश में पीएम की कुर्सी पर किसी मुसलिम के बैठने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.

शहजाद पूनावाला ने कसा तंज

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के इस बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla) ने तंज कसा है. शहजाद पूनावाला ने ट्वीटर पर ओवैसी वीडियो शेयर कहा कि-‘ओवैसी जी को उम्मीद है कि हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की PM बनेगी! उन्होंने आगे कहा कि- वैसे तो भारत का संविधान किसी को पीएम बनने से नहीं रोकता है, लेकिन आप हमें बताइए कि हिजाब पहनने वाली लड़की AIMIM की अध्यक्ष कब बनेगी? चलिए वहीं से शुरुआत करते हैं.

भारत में मिला सबसे ज्यादा हक और अधिकार- शाहनवाज हुसैन

वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बयान पर तंज कसा है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि- ओवैसी जानबूझकर इस तरह का बयानबाजी करते हैं. जिससे उनको इस मुद्दे पर दिनभर के लिए चैनलों में डिबेट हो और हेडलाइन की खबरें बनी. उन्होंने आगे कहा कि- ओवैसी सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव पैदा कराना चाहते हैं. लेकिन उन्हें यह मालूम होना चाहिए की पूरी दुनिया में यदि अल्पसंख्यक लोगों को उनका हक और अधिकार मिला है तो वो सिर्फ हमारा देश भारत है.

ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने पर Ashok Gehlot का बयान, कहा- राहुल गांधी ही दे सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *