April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अनुराग ठाकुर ने बताया क्यों छिना गया इन पार्टियों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा? कर्नाटक चुनाव को लेकर कह दी ये बड़ी बात

0
Anurag Thakur

Anurag Thakur Attacks Opposition: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने चुनाव आयोग द्वारा तीन विपक्षी दलों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिने जाने पर प्रतिक्रिया दी है. अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि- “जब विपक्ष का जनाधार ही नहीं है तो आयोग तो अपना फैसला सुनाएगी ही.”

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि- “जिनको वोट नहीं मिला और जनता ने जिन्हें स्वीकार नहीं किया, उन लोगों पर इलेक्शन कमीशन ने अपना निर्णय सुना दिया.” गौरतलब है कि कल सोमवार को चुनाव आयोग ने टीएमसी, एनसीपी और सीपीआई से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त कर दिया था.

कर्नाटक में बीजेपी की होगी जीत

Anurag Thakur

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आगे कहा कि- “बीजेपी ने गुजरात, त्रिपुरा, मेघायल, यूपी, उत्तराखंड, गोवा, असम जीता है. अब बीजेपी कर्नाटक विधानसभा चुनाव भी जीतेगी.” बता दें कि अनुराग ठाकुर आज बुलंदशहर में खेल स्पर्धा कार्यक्रम के समापन में पहुंचे थे.

जहां उन्होंने चुनाव आयोग के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, खेल को लेकर उन्होंने कहा कि- “सरकार युवाओं को स्किल्ड करने के लिए स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम चला रही है. इसके तहत सरकार 47 लाख युवाओं को तीन साल में भत्ता भी देगी. “

कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वगात

बता दें कि अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) आज 11 अप्रैल मंगलवार को सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम में हिस्सा लेने बुलंदशहर पहुंचे थे. यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया. जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया. अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ट्वीट करते हुए कहा कि-“अपार स्नेह आशीर्वाद के लिए बुलंदशहर की सम्मानित जनता का ह्रदयतल से आभार”

 

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: क्या इस बार पलट पाएगी गाड़ी? अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए साबरमती पहुंची यूपी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *