April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

The Kerala Story पर बैन के बीच फिल्म के सपोर्ट में उतरे ये जाने माने निर्देशक, कह दी इतनी बड़ी बात

0
The Kerala Story

Anurag Kashyap On The Kerala Story:  ‘The Kerala Story’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोई न कोई बड़ी हस्ती इस फिल्म पर अपने बयान दे रही हैं। कई पॉलिटिकल पार्टियां इस फिल्म का विरोध करती नजर आ रही हैं और कई संगठन और संस्थाएं इस फिल्म को देखने की अपील कर रही हैं।  हालांकि दर्शकों से इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है।

जहां पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म को बैन कर दिया गया है। वहीं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।  ऐसे में इस विवाद में एक और नाम जुड़ गया है। इस फिल्म को लेकर जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का भी रिएक्शन सामने आया है।

इस फिल्म पर बैन लगाना गलत- अनुराग कशयप

अनुराग (Anurag Kashyap) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, “आप फिल्म (The Kerala Story) से सहमत हैं या नहीं, यह प्रोपेगेंडा हो, काउंटर प्रोपेगेंडा हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, इस पर बैन लगाना गलत है।”

उन्होंने (Anurag Kashyap) आगे लिखा, “आप प्रोपेगेंडा से लड़ना चाहते हैं तो फिर बड़ी संख्या में जाकर वो फिल्म देखें, जो सोशल मीडिया के दुरुपयोग के खिलाफ बात करती है और दिखाती है कि किस तरह निहित पूर्वाग्रह को नफरत और अशांति पैदा करने के लिए हथियार बनाया जाता है। यह सिनेमाघरों में चल रही है और इसका नाम अफवाह है। जाओ अपनी आवाज स्ट्रॉन्ग बनाओ, जाओ एक मुद्दा बनाओ, लड़ने का यही सही तरीका है।”

केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने भी किया फिल्म का सपोर्ट

The Kerala Story

केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी भी फिल्म (The Kerala Story) के सपोर्ट में उतरी थी। उन्होंने फिल्म का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधाते हुए कहा कि वही राजनीतिक दल इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं वो आतंकवादियों के साथ खड़े हैं। एक मां होने के नाते ये बात मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं। ऐसे राजनीतिक दल जो अपने देश के नागरिकों से अत्याचार को भुला दें वो लोग ऐसी आतंकी साजिशों के साथ खड़े हुए माने जा सकते हैं। बता दें, स्मृति ये फिल्म देखने चाणक्यपुरी के थिएटर पहुंची थी।

निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतपाल शाह को मिल रही हैं धमकियां

The Kerala Story

वहीं इस फिल्म (The Kerala Story) के निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतपाल शाह को लगातार धमकियां मिल रही है। इसके चलते विपुल शाह की सुरक्षा को बढा दिया गया है। इस बारे में विपुल ने कहा, ‘मैं धर्मांध लोगों से बिल्कुल भी डरा हुआ नहीं हूं। मुझे मेरे देश में विश्वास है। मेरे देश की जनता कुछ भी गलत नहीं करेगी। आजकल यह फैशन हो गया है कि बिना सोचे-समझे आक्रामक होकर कुछ भी कह देना। मुझे बहुत महत्वपूर्ण काम करने हैं। कई कहानियां बतानी है।’

पांच दिन में कमाए 56 करोड़

The Kerala Story

बता दें,  ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने पांच दिन में 56 करोड़ की कमाई की है। ‘द केरला स्टोरी’ का बजट महज 15 करोड़ रहा। कहा जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक चुनाव में डाला अपना वोट, जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का किया आग्रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *