अंकिता हत्याकांड: कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने विरोध में मुंडवाया सिर, सीबीआई जांच की मांग

Ankita Bhandari Murder Case : उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय नहीं मिलने पर गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच के दौरान कांग्रेस महिला मोर्चा (Congress Mahila Morcha) की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला (Jyoti Rautela) तथा एक अन्य महिला कार्यकर्ता ने अपने सिर मुंडवा लिए।
दरअसल, जुलूस का नेतृत्व कर रही रौतेला और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हाथीबड़कला चौक पर अवरोधक लगाकर रोक लिया और मुख्यमंत्री आवास की ओर नहीं बढ़ने दिया। बाद में पार्टी की महिला कार्यकर्ता अंकिता के लिए न्याय की मांग करते हुए हाथीबड़कला चौक पर ही धरने पर बैठ गईं। इस दौरान उन्होंने ‘अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ के नारे भी लगाए।
कांग्रेस महिला नेता ने मुंडवाया सिर
कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति रौतेला तथा उनकी एक अन्य साथी शिवानी थपलियाल (Shivani Thapliyal) ने विरोध स्वरूप अपने सिर मुंडवा लिए। ज्योति रोतेला ने ट्वीट किया कि आज देहरादून में मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान उत्तराखंड महिला कांग्रेस की साथी नेता, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव, शिवानी जी के साथ अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग एवं महिलाओं के सम्मान के लिए मुंडन करा कर भाजपा (BJP) की डबल इंजन की सरकार को श्रद्धांजलि दी।
पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर क्षेत्र में वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की एक साल पहले सितंबर में ही रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य (Pulkit Arya) ने अपने दो कर्मचारियों-सौरभ भास्कर (Saurabh Bhasker) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के साथ मिलकर कथित तौर पर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी।
सीबीआई जांच की है मांग
आरोप है कि रिजॉर्ट में किसी व्यक्ति को ‘एक्सट्रा सर्विस’ देने से मना करने पर अंकिता की हत्या कर दी गयी। घटना के बाद से ही तीन आरोपी जेल में हैं और उनके खिलाफ अदालत में मुकदमा चल रहा है। पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य (Vinod Arya) पहले भाजपा में थे लेकिन घटना में पुलकित की भागीदारी की बात सामने आने के बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। राज्य सरकार पर कातिलों को बचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग कर रही है।
यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election 2023 : हरियाणा में अपना जनाधार तालाशने उतरेगी मायावती, बिगड़ेंगे कई समीकरण