May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Amar Singh Chamkila फर्स्ट रिव्यू आउट, सेलेब्स ने Diljit Dosanjh की तारीफों के बांधे पुल

0
Amar Singh Chamkila

Amar Singh Chamkila

Amar Singh Chamkila:  दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की बायोग्राफिकल फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ( Netflix) पर स्ट्रीम होगी। MAMI मुंबई फेस्टिवल में ‘अमर सिंह चमकीला’ की स्क्रीनिंग रखी गई। कई सेलेब्स ने फिल्म को देख इसे अच्छा बताया है। इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग ने जीता लोगों का दिल। 

स्क्रीनिंग में दिखे ये सेलेब्स

8 अप्रैल यानी सोमवार को MAMI मुंबई फेस्टिवल में ‘अमर सिंह चमकीला’ की स्क्रीनिंग रखी गई। स्क्रीनिंग में डेजी शाह,  मृणाल ठाकुर, भुवम भाम, अवनीत कौर, श्वेता बसु प्रसाद और इश्वाक सिंह जैसे सेलेब्स फिल्म देखने के लिए इकट्ठा हुए। ‘अमर सिंह चमकीला’ का फर्स्ट रिव्यू पॉजीटिव आया है और सेलेब्स इस फिल्म को दर्शक को देखने के लिए भी सजेस्ट कर रहे हैं। 

Also Read: Do aur Do Pyar Trailer: EX को दोबारा दिल दे बैठी विद्या, क्या आएंगे दोनों साथ या कहानी में आएगा नया ट्विस्ट?

पर्सनली बहुत एफेक्ट हुआ हूं’’

फिल्म मेकर ओनिर ने ‘अमर सिंह चमकीला’ की तारीफों के पुल बांधेते हुए कहा कि ‘’बिल्कुल गार्जियस फिल्म है। फिल्म की शुरुआत में आपको हिट करती है और अंत में भी आपको हिट करती है। अगर आप उनकी जी गई जिंदगी को देखें, तो यह वह जिंदगी है जो आज भी बहुत रेलिवेंट है। फिल्म देखकर मैं पर्सनली बहुत एफेक्ट हुआ हूं’’ ओनिर ने यह भी कहा कि, ‘’खुशी महसूस हो रही है कि यह उस जिंदगी का जश्न है जो अनमोल है क्योंकि यह एक ऐसी जिंदगी भी है जो तमाम विरोधों के बावजूद जी जाती है, जैसा कि एक आर्टिस्ट को करना चाहिए’’।

 म्यूजिक से सजी एक खूबसूरत फिल्म  

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने  ‘अमर सिंह चमकीला’ पर अपना रिव्यू शेयर करते हुए कहा कि, ‘’मैं यह फिल्म देखने की सलाह देती हूं। यह फिल्म मेरी उम्मीदों पर खरी उतरी है। खूबसूरत एक्टर्स, डायरेक्टर्स और म्यूजिक से सजी एक खूबसूरत फिल्म है’’। 

अमर सिंह चमकीला की लाइफ से इंस्पायरड 

इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ दिवंगत पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की लाइफ से इंस्पायरड है। ‘एल्विस ऑफ पंजाब’ कहलाने वाले अमर सिंह चमकीला के गीतों में महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा, डमेस्टिक वॉयलेंस और शराब की लत जैसे टॉपिक्स उजागर होते दिखते हैं। यह फिल्म आपको एक कलाकार की कहानी से प्रेरित करेगी। आपको एक सोशल मैसेज भी देगी। फिल्म पूरी तरह से फैमिली बेस्ड है। आप फैमिली के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं। साथ ही जिंदगी जीने के तरीके से प्ररेणा ले सकते हैं।

Diljit

Also Read: कमाल का है Heeramandi का Trailer, शाही मोहल्ले की तवायफों की कहानी आपको हैरान कर देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *