May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

AFG vs PAK : अफगानिस्तान के काम आया मोहम्मद नबी का अनुभव , पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की पहली जीत

0
AFG vs PAK

AFG vs PAK 1st T20 : शारजाह में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली. टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली जीत है. इससे पहले खेले गए तीन मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी.

मैच (AFG vs PAK) में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 92 रन ही बना पायी. जवाब में अफगानिस्तान ने लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरी पाकिस्तान

AFG vs PAK

कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज (AFG vs PAK) आराम का मौका दिया गया है. जिसके कारण पाकिस्तान सुपर लीग में धमाल मचा कर आ रहे कई युवा खिलाड़ियों को पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू करने का मौका मिला. जिसमे इहसानुल्लाह, तैयब ताहिर और सैम अयूब जैसे युवा खिलाड़ी शामिल रहे.

पाकिस्तान की शर्मनाक बल्लेबाजी

AFG vs PAK

AFG vs PAK: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. ओपनर मोहम्मद हारिस 6 रन बनाकर चलते बने. अब्दुल्लाह शफ़ीक़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए. अफ्गानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कभी भी हाथ खोले का मौका ही नहीं दिया. तैयब ताहिर 16 रन, आजम खान शून्य बनाकर आउट हुए। 41 रन पर टीम के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.

कप्तान शादाब खान ने 18 गेंदों पर 12 और इमाद वसीम ने 32 गेंदों पर 18 रन बनाकर टीम को 100 रनों के करीब पहुँचाया. अफगानिस्तान के लिए फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए.

अफगानिस्तान ने बनायी सीरीज में बढ़त

AFG vs PAK

AFG vs PAK: छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं हो पायी. टीम ने अपने शुरूआती 3 विकेट केवल 27 रनों पर ही गवां दिए. रहमानुल्लाह गुरबाज 16 रन बनाकर आउट हुए. इब्राहिम जादरान 9 रन बनाकर इहसानुल्लाह का शिकार बने. गुलबदीन नैब अपना खाता भी नहीं खोल पाए. करीम जनत भी केवल 7 रन बनाकर चलते बने.

यहाँ से मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और नजीबुल्लाह जादरान की जोड़ी का अनुभव अफगानिस्तान के काम आई. दोनों ने धरी से बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की साझेदारी कर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. नबी के बल्ले से 38 रनों की नाबाद पारी आई, वहीं जादरान ने भी नाबाद 17 रन बनाये. नबी ने छक्का लगाकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया.

यह भी पढ़ें : WPL 2023 : यूपी वारियर्स को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *