April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पठान विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा बयान, पार्टी नेताओं को बेवजह की बयानबाजी से बचने का सुनाया फरमान

0
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi on Pathaan Controversy: दिल्ली में आयोजित हुई भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दो दिनों की कार्यकारणी बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भाजपा के नेताओं को फिल्मों के ऊपर वेवजह बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी है.

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने कहा कि कुछ लोग कुछ फिल्मों पर बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि मीडिया पर पूरे दिन चलाए जाते हैं. पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं के बेवजह की बयानबाजी से बचने के लिए कहा है.

पठान विवाद के बीच काफी अहम बयान

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का यह बयान उस वक़्त सामने आया है जब पूरे देश भर में शाहरुख़ खान की आगामी थ्रिलर फिल ‘पठान’ को लेकर भारी विवाद हुआ है.  दरअसल पठान फिल्म के एक गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण को भगवा जैसे रंग की बिकनी में दिखाने पर विवाद है, जिसके चलते भाजपा के कई नेताओं ने पठान फिल्म को बैन तक करने की मांग कर दी थी.

महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम ने सवाल खड़े करते हुए पूछा था कि क्या फिल्म को सस्ती लोकप्रियता दिलाने के लिए यह सब किया गया या फिर सोची समझी साजिश के तहत खडा किया गया विवाद है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई फिल्म या टीवी धारावाहिक हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है तो उसे महाराष्ट्र में प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलेगी.

नरोतम मिश्रा ने कही थी बैन करने की बात

PM Narendra Modi

पठान विवाद पर बयानबाजी करने में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल रहे. उन्होंने मांग की थी कि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए वरना फिल्म को मध्य प्रदेश में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा भी बिहार समेत कई राज्यों में इस दृश्य को लेकर भारी विवाद हुआ. बिहार में भाजपा नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने तो राज्य में पठान फिल्म की रिलीज को ही रोकने की मांग कर दी थी.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग की आज अहम प्रेसवार्ता, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले चुनाव की तारीखों का हो सकता है एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *