May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

युज्वेंद्र चहल ने अपने करियर के सबसे बुरे दिनों को लेकर किया खुलासा, प्रमुख टूर्नामेंट में नहीं चुने जाने पर जताई नाराजगी

0
Yuzvendra Chahal

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 इंटरनेशनल में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने साल 2021 में खेली गयी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था.

जिसको लेकर उन्होंने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में चहल (Yuzvendra Chahal) ने बताया कि वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाने पर वो अपने करियर में सबसे ज्यादा दुखी हुए थे. चहल के मुताबिक़ अगर उस वक़्त उनकी पत्नी अगर साथ में नहीं होती तो गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाते.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नहीं हुआ था चयन

Yuzvendra Chahal

दरअसल दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में स्टार लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को शामिल नहीं किया गया था. उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती, आर अश्विन और राहुल चाहर जैसे स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया गया था. चयनकर्ताओं के इस फैसले से हर कोई हैरान था, क्योंकि खेल के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में चहल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. टूर्नामेंट में टीम इंडिया को उनकी काफी कमी भी खली और टीम को पहले दौर से ही बाहर होकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

मै उस वक़्त सबसे ज्यादा दुखी था- चहल

Yuzvendra Chahal

हाल ही में रणबीर अलाहबादिया के शो पर बातचीत के दौरान चहल (Yuzvendra Chahal) ने बताया कि उस वक़्त टीम में सेलेक्शन ना होने पर वो काफी दुखी हुए थे. उन्होंने कहा, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर मुझे काफी दुख हुआ. आमतौर पर मै रोता नहीं हूँ लेकिन उस दिन मै बाथरूम में गया और थोड़ा सा रोया.

उन्होंने आगे कहा, मुझे उस वक़्त आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाना था और एक हफ्ते तक क्वांरटीन में भी रहना था, नहीं तो आप रिलैक्स भी कर सकते थे. सबसे अच्छी बात यह थी कि मेरी पत्नी मेरे साथ थी. वरना मै अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाता.

यह भी पढ़ें: Ashes 2023 : चौथे टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11, दिग्गज गेंदबाज की हुई वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *