May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Ashes 2023 : चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपने प्लेइंग-11 का एलान, दिग्गज गेंदबाज की हुई टीम में वापसी

0
Ashes 2023

Ashes 2023 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच जारी एशेज सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुँच चुकी है. शुरुआती 2 मुकाबले में हार झेलने के बाद मेजबान इंग्लिश टीम ने तीसरे मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की है. अब सीरीज (Ashes 2023) का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. ऐसे में इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. जिसमे दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की वापसी हुई है.

जेम्स एंडरसन की हुई वापसी

Ashes 2023

Ashes 2023 : एंडरसन को ओली रोबिन्सन की जगह टीम में शामिल किया गया है. पिछले मुकाबले में उनको आराम का मौका दिया गया था. जिसको लेकर टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा था कि ‘एंडरसन के लिए यह अच्छा मौका है कि वो थोड़ा रेस्ट लें. अगले हफ्ते ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे मुकाबले के लिए रिफ्रेश होकर वापसी करें और जेम्स एंडरसन एंड से टीम के लिए कमाल करें.’ जिसके बाद अब बयां के मुताबिक़ स्टोक्स ने चौथे टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया है.

पहले 2 मुकाबले में निराशाजनक रहा प्रदर्शन

Ashes 2023

इस प्रमुख एशेज सीरीज (Ashes 2023) में इंग्लिश टीम को अपने सबसे दिग्गज गेंदबाज से काफी उम्मीदें थी लेकिन सीरीज के शुरूआती 2 मुकाबलों में एंडरसन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. एजबेस्टन टेस्ट मैच में वह केवल 2 विकेट प्राप्त कर पाए तो लॉर्ड्स में हुए मुकाबले में उनके हाथ 1 ही विकेट लगा इसलिए उन्हें इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप करने का फैसला लिया गया था. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इस गेंदबाज से टीम को इस चौथे मुकाबले में एक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

Ashes 2023

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.

यह भी पढ़ें : युज्वेंद्र चहल ने अपने करियर के सबसे बुरे दिनों को लेकर किया खुलासा, प्रमुख टूर्नामेंट में नहीं चुने जाने पर जताई नाराजगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *