May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WTC Final : किसके लिए फायदेमंद साबित होगी इंग्लैंड की कंडीशन?, जानिये कब और कहाँ देखें मैच

0
WTC Final

WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाने वाला बहुप्रतीक्षित टेस्ट मुकाबला यानी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज से इंग्लंड के द ओवल में शुरू हो रहा है. यह मुकाबला 7 से 11 जून तक खेला जाएगा. वही 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है.

ऑस्ट्रेलियन टीम पहली बार टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है. वही, भारतीय टीम के लिए यह लगातार दूसरा फाइनल मुकाबला होगा. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच (WTC Final) से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

कड़े मुकाबले की रहेगी उम्मीद

AB de Villiers

भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. वही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालीफाई किया है. जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही थी. दोनों टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है. जिसको देखते हुए इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

काफी मजबूत नजर आ रही है ऑस्ट्रेलियन टीम

WTC Final

WTC Final : पिछले 2 सालों में ऑस्ट्रेलियन टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार रहा है. मिचेल स्टार्क और कप्तान पेट कमिंस जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों की मौजूदिगी से कंगारुओं का गेंदबाजी आक्रमण टीम के लिए सबसे मजबूत पक्ष है. साथ ही इंग्लैंड की कंडीशन भी इनके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

वही बल्लेबाजी में टीम के पास स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज मौजूद है. पिछले कुछ सीरीज में इन बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है.

चोट से जूझ रही है भारतीय टीम

WTC Final

WTC Final : वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया से बिलकुल भी कमजोर नहीं आ रही है. हालाँकि कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम की परेशानी जरुर बढ़ी है. जिसमे जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है. ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा रहे हैं और इस मुकाबले में टीम को इनकी कमी जरुर खलने वाली है.

हालाँकि इसके बावजूद मोहम्मद शमी की नेतृत्व वाली भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ढेर करने का माद्दा रखी थी. वही टीम के पास रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन के रूप में विश्व की सबसे शानदार स्पिन जोड़ी भी मौजूद है. विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के होने से भारत की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत नजर आ रही है. वही युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने सुनहरे दौरे से गुजर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी

WTC Final : हाल ही में खेली गयी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी. हालांकि यह मुकाबले भारतीय सरजमीं पर खेला गया था और टीम इंडिया को कंडीशन का फायदा मिला था. वही बात अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए ओवरऑल टेस्ट मुकाबले की करें तो, कंगारू टीम का पलड़ा भारत के ऊपर भारी रहा है.

दोनों के बीच खेले गए 106 मैचों में ने ऑस्ट्रेलिया ने 44 में जीत दर्ज की है, जबकि इंडिया 32 मुकाबले ही जीत सकी है. हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा. यहां का वेन्यू दोनों ही टीमों के लिए बिल्कुल अलग होगा. ऐसे में किसी एक टीम को जीत का दावेदार कहना गलत होगा.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?

WTC Final

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत 7 जून को भारतीय समयनुसार दोपहर 3:00 बजे से होगी, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा.

शुरूआती दिनों में तेज गेंदबाज कर सकते हैं कमाल

WTC Final

लंदन के केनिंग्टन ओवल के पास सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच होस्ट कराने का रिकॉर्ड है. ओवल की इस पिच पर गेंदबाज़ों के लिए काफी मदद मिलती है. हालांकि यह हाई स्कोरिंग वेन्यू है. यहां के मौसम के हिसाब से पिच का अंदाज़ा लगाना थोड़ा मुश्किल है.

इस हिसाब से पिच गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है. पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि मैच के आखिरी दो दिनों पिच ड्राई हो जाती है, जिससे स्पिन गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

WTC Final

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले (WTC Final) का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के ज़रिए किया जाएगा. यहां आप मैच को हिंदी और इंग्लिश कॉमेंट्री के साथ देख पाएंगे. वहीं दूरदर्शन पर फ्री में मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पेट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन, स्कॉट बोलैंड.

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 से अपना नाम वापस ले सकता है पाकिस्तान, रद्द होने के कगार पर पहुंचा टूर्नामेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *