April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

क्या इंडियन क्रिकेट टीम के लिए lucky होगा साल 2024, इन मुद्दों पर लगाई जा रही है अटकलें…

0
icc t20 world cup 2024

icc t20 world cup 2024

Icc T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नया साल यानी 2024 काफी उथल-पुथल भरा रहने वाला है। इस नए साल में भारतीय टीम पर कई सारे दबाव देखने को मिलेंगे। टीम में बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसकी गारंटी तो नहीं है, मगर इन सबके बीच कुछ ऐसे भी मुद्दे रहने वाले हैं, जो 2024 के आखिर तक भी खत्म हो जाएंगे।

इन मुद्दों में 3 ये अहम हैं

इसमें पहला भारतीय टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतना एक खास मुद्दा रहेगा। इसके बाद दूसरा बड़ा मुद्दा भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान कौन होगा? ये रहने वाला है। मगर इनमें तीसरा मुद्दा ऐसा रहने वाला है, जो आखिर तक खत्म हो, ऐसा संभव नहीं लगता।

ये मुद्दा सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर है. क्या पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL से संन्यास लेंगे? इस सवाल का जवाब लगता है मई के आखिर तक IPL 2024 खत्म होने के बाद मिल सकता है।

Also Read: INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया से मिले 259 का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा अकेले ही कहर बनके टूटीं

मगर सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, विराट कोहली के करियर को लेकर कुछ सवाल आखिर तक बने रहे सकते हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं इन सभी मुद्दों के बारे में…

आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका

भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती है। इस दौरान वो कई बार सेमीफाइन तो कई बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। मगर 2024 में भारतीय टीम के पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।

ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होगा। यहां भारतीय टीम 12 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना पूरा कर सकती है। बता दें कि 2013 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। जबकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम जीत से एक कदम दूर रह गई. उसे ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी।

भारतीय टीम 2013 के बाद से 10 आईसीसी टूर्नामेंट में 9 बार नॉकआउट राउंड में बाहर हुई है। यानी इस दौरान टीम 9 बार सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंची है। जबकि इन सभी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का लीग स्टेज में दमदार प्रदर्शन रहा है।

 

Also Read: दिल्ली कैपिटल के संभावित प्लेइंग 11 के नाम आए सामने, middle order में अनुभव की कमी से जूझेगी टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *